24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल पहली बार जमेगी इन स्टार्स की जोड़ी, अक्षय अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस

इस साल आप कई सितारों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते देखेंगे। इनमें अक्षय कुमार से लेकर अनन्या पांडे सहित कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। तो आइए देखते हैं इन जोड़ियों के नाम।

4 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 02, 2020

इस साल पहली बार जमेगी इन स्टार्स की जोड़ी, अक्षय अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस

इस साल पहली बार जमेगी इन स्टार्स की जोड़ी, अक्षय अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस

साल 2020 का आगाज हो चुका है। इस वर्ष कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। खास बात यह है कि इस साल आप कई सितारों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते देखेंगे। इनमें अक्षय कुमार से लेकर अनन्या पांडे सहित कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। तो आइए देखते हैं इन जोड़ियों के नाम।

1. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी ( Deepika Padukone and Vikrant Massey )

बॅालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रावल की कहानी पर आधारित फिल्म 'छपाक' ( chhappak ) में नजर आएंगी। इसमें दीपिका एक्टर विक्रांत मेसी संग रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म 10 जनवरी को सिनोमाघरों में रिलीज होगी। 'छपाक' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है, वहीं दीपिका इस फिल्म के जरिए बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं।

2. आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी ( Aditya Roy Kapur and Disha Patani )

मोहित सुरी की फिल्म 'मलंग' ( Malang ) में आदित्य राय कपूर एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। फिल्म में दिशा और आदित्य के अलावा एक्टर अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे बड़े स्टार्स भी अहम किरदार में हैं। 'मलंग' इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

3. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली की मूवी 'लव आजकल 2' ( love aaj kal 2 ) में पहली बार साथ सक्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह इम्तियाज की ही 2009 में आई फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल है। यह 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

4. जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ( janhvi kapoor and Rajkummar Rao )

17 अप्रेल को रिलीज होने वाली 'रूही अफजा' ( roohi afza ) में पहली बार जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव की जोड़ी जमेगी। यह एक हॅारर कॅामेडी फिल्म है ।

5. सारा अली खान और वरुण धवन ( Sara Ali Khan and Varun Dhawan )

'कुली नंबर 1' ( Coolie No 1 ) से बड़े पर्दे पर पहली बार सारा अली खान और वरुण धवन साथ नजर आएंगे। यह 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर वन' का रीमेक है। इसको मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन बना रहे हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

6. अक्षय कुमार और कियारा आ़डवाणी ( Akshay Kumar and Kiara Advani )

एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी पहली बार फिल्म 'लक्ष्मी बॅाम्ब' ( laxmmi bomb ) में साथ दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ट्रांसजेंडर के भूत के रोल में नजर आएंगे। वहीं तुषार कपूर और आर माधवन भी इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं। 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। इसका निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं।

7. अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ( ananya pandey and ishan khattar )

फिल्म 'खाली पीली' ( khaali peeli ) से अनन्या पांडे और ईशान खट्टर पहली बार साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। यह 2018 में आई तेलुगू फिल्म 'टेक्सीवाला' का हिंदी रीमेक है। अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज मिलकर इसका निर्देशन कर रहे हैं वहीं फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। 'खाली पीली' 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

8. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ( Kartik Aaryan and kiara advani )

अक्षय कुमार की एपिक कॅामेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' ( bhool bhulaiya 2 ) से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। निर्माता अनीस बाजमी की यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।

9. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ( Shahid Kapoor and mrunal thakur )

'सुपर 30' से खासा पॅापुलेरिटी बटोर चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आगामी फिल्म 'जर्सी' ( jersey ) में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। स्टार्स इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 'जर्सी' तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसका निर्देशन 'जर्सी' के ओरीजिनल डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।

10. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ( akshay kumar and manushi chhillar )

फिल्म 'पृथ्वीराज' ( Prithviraj ) से मानुषी छिल्लर बॅालीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। यह ऐतिहासिक फिल्म महाराजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर आधारित होगी। यह मूवी 13 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।