25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी साउथ की ये 10 फिल्में, आखिरी वाली तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड?

South 10 Movie Release: बॉलीवुड के अलावा साउथ की 10 थ्रिलर फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। आखिरी वाली का तो हर कोई इंतजार कर रहा है।

2 min read
Google source verification
top_10_south_thriller_movie_release_pushpa_2_kalki_bramayugam_devara_kantara_2_more.jpg

साउथ कि ये 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काटेंगी बवाल

Top 10 Thriller Movie: बॉक्स ऑफिस पर 2024 में कई फिल्में रिलीज होने वाली है। ऐसे में साउथ की भी 10 मूवी है जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये खतरनाक थ्रिलर फिल्मों को देख कहा जा सकता है कि ये साल काफी धमाकेदार होने वाला है। जो आखिर की फिल्म है उसका इंतजार तो काफी समय से हो रहा है....

ये 10 थ्रिलर फिल्में काटेंगी बॉक्स ऑफिस पर बवाल (Top 10 South Movies Box Office)

1. Bramayugam: वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को साउथ की शानदार फिल्म 'ब्रह्मयुगम' रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार ममूटी का खतरनाक लुक दिखाया गया है। इसे देखने के लिए इनके फैंस बेताब हैं।

2. Devara: Part 1: साउथ की एक और फिल्म जो 5 अप्रैल को रिलीज होगी। उसका नाम 'देवरा' है। इस फिल्म में एक्टर जूनियर एनटीआर शानदार लुक में नजर आएंगे। इसका पोस्टर पिछले महीने रिलीज हुआ था और तब से ही दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है।

3. Double iSmart: साल की तीसरे महीने में यानी 8 मार्च को एक और फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त साउथ के स्टार एक्टर राम पोथिनेनी के साथ आएंगे।

4. Kantara: Chapter 1: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कातारां:चैप्टर 1' साल 2024 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

5. Eagle: शुक्रवार 9 फरवरी को साउथ की एक और फिल्म 'ईगल' बडे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म में रवि तेजा अहम भूमिका में नजर आएंगे और इसी दिन 9 फरवरी को शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: OTT पर गर्दा उड़ाएगी धनुष की 'कैप्टन मिलर', वीकेंड होगा शानदार, जानें कब-कहां होगी फिल्म रिलीज

6. Indian 2: फिल्म 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। इसमें साउथ एक्टर कमल हासन लीड रोल में होंगे और इसकी भी रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।

7. Kalki 2898 AD: 'सालार' के प्रभास की नई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 9 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसमें प्रभास ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म को फैंस का काफी लंबे समय से इंतजार है।

8. KD - The Devil: साउथ की 'केडी-द डेविल' फिल्म में बॉलीवुड के संजय दत्त से लेकर शिल्पा शेट्टी और वी रविचंद्रन अहम भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

9. Durga: फिल्म 'दुर्गा' भी साल 2024 में रिलीज होगी। ये फिल्म हर किसी को डराने वाली है।

10. Pushpa 2: The Rule: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में रहेंगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: ‘मर्डर मुबारक’ है क्राइम-थ्रिलर, करिश्मा कपूर का धांसू होगा कमबैक, जानें कब-कहां होगी रिलीज

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग