
top 5 bollywood movies where producers use high rated technology
बॉलीवुड इंडस्ट्री वक्त के साथ काफी बदलती जा रही है। अब इंडस्ट्री न केवल अच्छी कहानियां लेकर आती हैं, बल्कि फिल्मों की सिनेमेट्रोग्राफी पर भी खास प्रयोग कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है आने वाली फिल्म 2.0। इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों पर ऐसा गहरा प्रभाव छोड़ा है, कि हर कोई फिल्म देखने को बेताब है। इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्में हैं जिसमें टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग देखने को मिला है। आज हम उन्हीं कुछ फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं...
ऐतिहासिक कहानी के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का
बाहुबली आज पूरी दुनिया की हिट फिल्मों में से एक है। देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में दिखाया गया विशाल झरना भी खास था। जिसे देखकर लोगों को किसी असली बड़े से वाटरफॉल के पास जाने का अनुभव भी हुआ। इस फिल्म के ग्राफिक्स ने लोगों को काफी आकर्षित किया था।
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में पहाड़ के वीजुअल्स खतरनाक रहे
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में ग्राफिक्स का शानदार इस्तेमाल हुआ था। फिल्म में जब अजय देवगन पहाड़ों वाले सीन्स पर दर्शकों की चीखें भी निकल गईंय़। इस फिल्म में दिखाया गया नेचुरल डिजास्टर बेहद चौंकाने वाला था।
शाहरुख की 'रावन' में दिखा गेमिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग
वीडियो गेम पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म 'रावन' वीडियो गेम से बाहर निकले विलेन और हीरो की कहानी थी। फिल्म में जिस तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था, वह काबीले तारीफ थीं। लोगों को भले ही फिल्म की कहानी पसंद न आई हो, पर फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।
'परी' फिल्म ने बनाए रखा डर का माहौल
हॉरर फिल्म 'परी' भी बॉलीवुड में पहले आईं बाकी सभी हॉरर फिल्मों से अलग थी। फिल्म में साउंड इफेक्ट्स का भरपूर प्रयोग हुआ।
'रोबोट' में पहली बार दिखा साइंस फिक्शन
'2.0' से पहले 'रोबोट' फिल्म भी काफी हिट रही थी। फिल्म में रोबोट 'चिंटी' ने सबका दिल जीत लिया था।
Published on:
23 Nov 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
