12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ स्पेशल इफेक्ट्स का तड़का, इन 5 फिल्मों ने रचा था हिंदी सिनेमा में इतिहास

2.0 फिल्म के अलावा और भी कई फिल्में हैं जिसमें टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग देखने को मिला है। आज हम उन्हीं कुछ फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 23, 2018

top 5 bollywood movies where producers use high rated technology

top 5 bollywood movies where producers use high rated technology

बॉलीवुड इंडस्ट्री वक्त के साथ काफी बदलती जा रही है। अब इंडस्ट्री न केवल अच्छी कहानियां लेकर आती हैं, बल्कि फिल्मों की सिनेमेट्रोग्राफी पर भी खास प्रयोग कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है आने वाली फिल्म 2.0। इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों पर ऐसा गहरा प्रभाव छोड़ा है, कि हर कोई फिल्म देखने को बेताब है। इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्में हैं जिसमें टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग देखने को मिला है। आज हम उन्हीं कुछ फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं...

ऐतिहासिक कहानी के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का
बाहुबली आज पूरी दुनिया की हिट फिल्मों में से एक है। देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में दिखाया गया विशाल झरना भी खास था। जिसे देखकर लोगों को किसी असली बड़े से वाटरफॉल के पास जाने का अनुभव भी हुआ। इस फिल्म के ग्राफिक्स ने लोगों को काफी आकर्षित किया था।

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में पहाड़ के वीजुअल्स खतरनाक रहे
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में ग्राफिक्स का शानदार इस्तेमाल हुआ था। फिल्म में जब अजय देवगन पहाड़ों वाले सीन्स पर दर्शकों की चीखें भी निकल गईंय़। इस फिल्म में दिखाया गया नेचुरल डिजास्टर बेहद चौंकाने वाला था।

शाहरुख की 'रावन' में दिखा गेमिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग
वीडियो गेम पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म 'रावन' वीडियो गेम से बाहर निकले विलेन और हीरो की कहानी थी। फिल्म में जिस तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था, वह काबीले तारीफ थीं। लोगों को भले ही फिल्म की कहानी पसंद न आई हो, पर फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।

'परी' फिल्म ने बनाए रखा डर का माहौल
हॉरर फिल्म 'परी' भी बॉलीवुड में पहले आईं बाकी सभी हॉरर फिल्मों से अलग थी। फिल्म में साउंड इफेक्ट्स का भरपूर प्रयोग हुआ।

'रोबोट' में पहली बार दिखा साइंस फिक्शन
'2.0' से पहले 'रोबोट' फिल्म भी काफी हिट रही थी। फिल्म में रोबोट 'चिंटी' ने सबका दिल जीत लिया था।