25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJU TRAILER: गटर के गंदे पानी में सोने से लेकर थाने में नंगे होने तक, देखें वो सब जो संजू ने सहा

संजय दत्त पर आधारित बॅायोपिक का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस दौरान संजय की जिंदगी के कुछ बुरे अनुभव भी देखने को मिले।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 30, 2018

5 emotional scenes of sanju trailer

5 emotional scenes of sanju trailer

आखिरकार संजय दत्त पर आधारित बॅायोपिक का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर में मनीषा कोइराला, परेश रावल , अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत जहां हंसाने वाली है वही उसकी एंडिंग काफी इमोशनल है। लेकिन इन सबके बीच संजय की जिंदगी के कुछ बुरे अनुभव भी देखने को मिले। तो आइए जानते हैं उन ट्रेलर के उन 5 सीन्स के बारे में जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे।

1. जब पूछताछ के दौरान खाया पुलिस कर्मी से थप्पड़

ट्रेलर में दिखाया गया जब मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान संजय के घर से एे के 56 बरामद हुई थी। उस दौरान संजय से पूछताछ हुई और उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस कर्मी इतना गरमा गया कि संजय को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

2. सोनम को पहनाया कमोड का मंगलसूत्र

एक सीन ऐसा आता है जब सोनम जो कि टीना मुनीम का किरदार अदा कर रही हैं वह संजय दत्त का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर से पूछती हैं कि मेरा मंगलसूत्र कहा हैं। उस दौरान रणबीर इतने टल्ली हो जाते हैं कि टॅायलेट सीट का कवर उनके गले में डाल देते हैं।

3. जब संजय ने कहा पूरा कंट्री टेरेरिस्ट बोलेगा

यह सीन काफी इमोशनल होता है जब एक आदमी बोलता है,' कोर्ट में बोल देना की मुझे ब्लास्ट के बारे में सब पता था। ' इसपर संजय बने रणबीर कहते हैं,' ऐसे तो सारा कंट्री मुझे टेरेरिस्ट बोलेगा।'

4. पुलिस थाने में नंगे खड़े थे संजय

इसके बाद जेल के एक सीन में संजय दत्त बिना कपड़ों के नंगे खड़े दिखाई देते हैं। यह सीन रुलाने वाला था।

5. जब गटर का पानी संजय के बेरक में

इस सीन में संजय दत्त सो रहे होते हैं और अचानक गटर का गंदा पानी उनकी बेरक में आ जाता है। वह बहुत चिल्लाते हैं पर कोई वो साफ नहीं करता।