
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने और सक्सेस पाने के लिए स्टार्स किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। क्योंकि इस चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया में टिके रहना इतना आसान नहीं होता। इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे एक बेहद अंधेरी दुनिया है, जिसके बारे में जानते तो सभी हैं, लेकिन उसे स्वीकार करने की हिम्मत कम ही लोगों में होती है। कई संघर्ष कर रही अभिनेत्रियां और मॉडल्स अरबपति बनने के चक्कर में मनोरंजन के पीछे इस अंधेरी दुनिया में फंसकर बदनाम हो चुकी हैं। कई मामले तो सरेआम उजागर हो चुके हैं तो कुछ अभी तक सीक्रेट हैं। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि वे कौनसी अभिनेत्रियों हैं जो अमीर बनने के चक्कर में देह व्यापार में लिप्त हुईं।
शर्लिन चोपड़ा (Actress sherlyn chopra)
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सेक्स रैकेट से जुड़ चुका है। शर्लिन ने सोशल मीडिया पर खुद कबूल किया था वह वेश्यावृति में शामिल रह चुकी हैं। हालांकि कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
मिष्टी मुखर्जी (actress mishti mukherjee)
वर्ष 2014 जब पुलिस ने अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी के घर छापा मारा था तब एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। सुनने में आया था कि अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी सेक्स रैकेट चला रही थीं। रेड के दौरान उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था।
भुवनेश्वरी (Actress bhuvaneshwari)
कोलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भुवनेश्वरी का नाम भी सेक्स रैकेट से जुड़ चुका है। वर्ष 2009 में पहली बार भुवनेश्वरी का नाम सेक्स रैकेट में सामने आया था। इसके लिए वह कई बार गिरफ्तार भी हो चुकी हैं।
ऐश अंसारी (aish ansari)
साउथ की फेमस अभिनेत्री ऐश अंसारी को भी सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह बॉलीवुड फिल्म ‘चलते-चलते‘ और ‘ओम शांति ओम‘ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं। ऐश अंसारी को भी सेक्स रैकेट में रंगे हाथों पकड़ा गया था। नवंबर, 2015 में उन्हें जोधपुर के एक होटल से तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मामला कितना सच है और कितना झूठ हैं। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
किनेरा (kinnera)
मशहूर कॉलीवुड एक्ट्रेस किनेरा पर सेक्स ब्रोकर होने के आरोप लग चुके हैं। हमने ये तो बस कुछ ही एक्ट्रेसेस के नाम बताए बल्कि कई और अभिनेत्रियां भी इस धंधे में लिप्त हैं। जो जल्दी अमीर बनने या फिर मजबूरी में देह व्यापार के दलदल में फंस चुकी हैं।
Updated on:
24 Dec 2020 11:15 pm
Published on:
24 Dec 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
