20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युद्ध पर बनी टॉप-6 फिल्में देखें OTT पर, मार-धाड़ और खतरनाक एक्शन से हैं भरपूर

ओटीटी पर टॉप-6 फिल्में हैं जो युद्ध पर बनी हैं। इन फिल्मों में खूब मारधाड़ और एक्शन है। आइए जानते हैं वो कौन सी 6 फिल्में हैं और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
Top 6 war movies on OTT full with dangerous actions

OTT पर एक्शन और मार-धाड़ से भरपूर युद्ध पर बनी टॉप-6 फिल्में मौजूद हैं। इन फिल्मों में भर-भर के एक्शन है। जो लोग खतरनाक एक्शन और युद्ध पर बनी फिल्मों को देखना चाहते हैं। उनके लिए ये मूवीज बेस्ट होंगी। थिएटर के बाद इन फिल्मों ने ओटीटी पर भी धमाल मचा दिया है।


शेरशाह
ओटीटी पर मौजूद युद्ध पर बनी फिल्मों में से पहली फिल्म है ‘शेरशाह।’ शेरशाह फिल्म कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के ऊपर बनाई गई है। कैप्टन विक्रम बत्रा का साहस और बलिदान अमर है। उनके साहस और बलिदान को याद करते हुए ये फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
दूसरी युद्ध पर बनी बॉलीवुड फिल्म है उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक। यह फिल्म आपको ZEE5 पर मिल जाएगी। यह फिल्म 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाई गई है।

केसरी
अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक है ‘केसरी।’ यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। सारागढ़ी में हुए युद्ध पर यह फिल्म बनाया गया है। इस फिल्म में सिख सिपाहियों के साहस और बलिदान को दिखाया गया है।

द गाजी अटैक
समंदर के अंदर युद्ध के नजारो और एक्शन से भरपूर है यह मूवी। फिल्म भारत-पाक के बीच हुए 1971 के युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह मूवी आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।

मद्रास कैफे
यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। फिल्म एक इंटेंस सिविल वार पर आधारित है।

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण आपको जी-5 पर देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म के नाम से ही जाहिर हो जा रहा है कि मूवी पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किन मुश्किलों का सामना करते हुए परमाणु का सफल परीक्षण करते हैं।