23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे देश में मशहूर हैं ये 7 Youtubers, हर महीने कमाते हैं इतना की बड़े- बड़े स्टार्स की कमाई पड़ जाती है फीकी

तो चलिए जानते हैं की कितना कमाते हैं हमारे देश के मशहूर यूट्यूबर्स।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 05, 2019

Famous Youtubers salary

Famous Youtubers salary

आज के दौर में सोशल मीडिया स्टार बनने का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है। ऐसे बहुत से तरीके हैं जहां अाप घर बैठे- बैठे स्टार बन सकते हैं। YouTube प्लेटफॅार्म इन सब में सबसे आगे है।. इसके 1.9 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इंडिया में भी ये प्लेटफॅार्म काफी फेमस है। तो चलिए जानते हैं की कितना कमाते हैं हमारे देश के मशहूर यूट्यूबर्स।

संदीप माहेश्वरी ( Sandeep Maheshwari )
संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनके वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं। संदीप के 10 करोड़ से अधिक फॅालोअर्स हैं। वह करीब 4000-68000 डॉलर तक कमा लेते हैं।

अमित भड़ाना ( Amit Bhadana )
अमित भड़ाना यूट्यूब पर अपनी कॅामेडी से भरी वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब पर 15 करोड़ से भी ज्यादा फॅालोअर्स हैं। अमित हर महीने 15000-240000 डॉलर तक कमा लेते हैं।

आशीष चंचलानी ( ashish chanchlani vines )
आशीष चंचलानी भी एक फेमस कॉमेडियन हैं। उनके 12 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। आशीष अपनी हर वीडियो पर करीब 11000-185000 डॉलर कमा लेते हैं।

भुवन बाम ( BB KI VINES )
भुवन बाम का BB Ki Vines पूरी देश में मशहूर है।उनके 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस चैनल से भुवन हर महीने 15000-245000 डॉलर तक कमा लेते हैं।

गौरव चौधरी ( Technical Guruji )
यूट्यूब पर यह भारत का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी चैनल है। गौरव के करीब 12 करोड़ फॅालोअर्स हैं। इस चैनल के जरिए हर महीने गौरव 16000-259000 डॉलर तक कमा लेते हैं।

निशा मधुलिका ( Nisha Madhulika )
निशा का चैनल एक कुकरी चैनल है। उनके करीब 71 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। निशा इसके जरिए हर महीने करीब 8000-129000 डॉलर कमा लेती हैं।

विद्या अय्यर ( Vidya Vox )
Vidya Vox एक म्यूजिक चैनल है। उनके यूट्यूब पर 59 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। वह हर महीने 4000-70000 डॉलर की कमाई कर लेती हैं।