5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मुमताज का कर्ज चुकाने के लिए मीना कुमारी ने उनके नाम कर दी थी अपनी कीमती चीज

एक वक्त ऐसा भी आया जब मीना की जिंदगी में तंगी चल रही थी। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वह एक्ट्रेस मुमताज के कर्ज तले डूब गई थीं।

2 min read
Google source verification
meena_kumari_1.jpg

meena kumari

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री मीना कुमारी ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं। मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उनकी मासूमियत भरी शक्ल पर हर कोई फिदा था। अपने करियर में मीना कुमारी को अपार सफलता मिली लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने अकेलापन व दर्द ही मिला। एक वक्त ऐसा भी आया जब मीना की जिंदगी में तंगी चल रही थी। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वह एक्ट्रेस मुमताज के कर्ज तले डूब गई थीं। ऐसे में उनका कर्ज चुकाने के लिए मीना ने अपना आलीशान बंगला उनके नाम कर दिया था।

लहरें रेट्रो के अनुसार, मीना कुमारी के लिए मुमताज ने फिल्म गोमती के किनारे में काम किया था। इस फिल्म में काम करने के लिए मीना को मुमताज को तीन लाख रुपए देने थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मीना उन्हें ये रकम नहीं चुका पाईं। हालांकि, मुमताज ने उनके सामने इस कर्ज की बात नहीं की।

ये भी पढ़ें: मीना कुमारी के निधन पर नरगिस ने क्यों कहा- 'मौत मुबारक हो'

लेकिन जब मीना कुमारी बहुत ज्यादा बीमार रहने लगीं तो उन्होंने फैसला किया कि वह मुमताज का कर्ज उतारेंगी। एक दिन उन्होंने मुमताज को अपने घर बुलाया। उन्होंने मुमताज से कहा कि अब मेरा कोई भरोसा नहीं है। उसके बाद मीना कुमारी ने उनसे कहा, “तुम्हारा जो तीन लाख रुपये मेरे ऊपर बाकी है, उसके बदले में मैं तुम्हें अपना कार्टर रोड पर स्थित बंगला दे रही हूं।”

ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की अपनी तस्वीर, लेकिन फटी हुई ब्रा देखकर फैंस हुए हैरान

खबरों के मुताबिक, उस बंगले में मुमताज के भाई रहते हैं। मुमताज के भाई शाहरुख अक्सरी ने खुद एक इंटरव्यू में मीना कुमारी के दिए हुए बंगले का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, मीना कुमारी कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें खून की उल्टियां हो रही थीं। ऐसे में उन्होंने मुमताज को बुलाकर उनका कर्ज उतारने के लिए अपना बंगला उनके नाम कर दिया था।