मुंबई। बॉलीवुड के ढाई किलो हाथ वाले सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म घायल वन्स अगेन के ट्रेलर का पहला लुक रिलीज हो गया है।
इस फिल्म को सनी देओल ने लिखा और निर्देशित किया है। इस ट्रेलर में मैसेज दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चाई के साथ है तो उसकी जीत जरूर होगी। फिल्म का डायरेक्शन करने के साथ ही सनी इसमें एक्टिंग करते भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सनी देओल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इसके ट्रेलर का पहला लुक रिलीज किया। फिल्म को सनी के पिता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंन्द्र ने प्रोड्यूस किया है।
घायल वन्स अगेन में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, सोहा अली खान, शिवम पाटिल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।