12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज वाजपेयी-कोंकणा की वेब सीरीज में तगड़ा सस्पेंस, डार्क कॉमेडी के साथ जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

मनोज बाजपेयी एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। क्राइम थ्रिलर से भरपूर 'किलर सूप' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में आपको संपेस और क्राइम देखने को मिलने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 04, 2024

manoj_bajpayee_konkona_web_series.jpg

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर आ गया है। ये कहानी तगड़ी मर्डर मिस्ट्री नजर आ रही है। ट्रेलर में तो शो का सस्पेंस बहुत तगड़ा नजर आ रहा है। इस शो को 'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' बना चुके अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है।

डबल रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी डबल रोल में नजर आने वाले हैं। मनोज बाजपेयी अपनी धमाकेदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर के अनुसार इस सीरीज की कहानी भी काफी धांसू लग रही हैं।

कुछ इस तरह है ट्रेलर
‘तू ही रे..तू ही रे’ के साथ ट्रेलर की शुरुआत अस्पताल के बेड से होती हैं। पहले मनोज बाजपेयी ‘तू ही रे..तू ही रे’गाना गाते हुए नजर आते हैं। इस खास सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आ रही हैं। स्वाति शेट्टी ने इस सीरीज में एक चालाक महिला का किरदार निभाया है। वही मनोज बाजपेयी का इस सीरीज में डबल रोल देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर कुछ इस तरह है खास
2 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस खास ट्रेलर की कहानी काफी जबरदस्त है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह सीरीज भी काफी खास होने वाली हैं। ट्रेलर में मनोज तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। 'किलर सूप' में गैंगस्टर टाइप किरदार दिख रहे हैं और कॉप के रोल में नासर जैसे सुपरहिट एक्टर नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह खास वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आने वाली हैं।


यह भी पढ़ें: अन्नया पांडे ने आदित्य रॉय कपूर के साथ बिताए ये खास पल, आइस स्केटिंग करते हुए फोटो हुई वायरल