
dilwale trailer2
मुंबई। दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते। जी हां, इसी डायलॉग से शुरू होता है बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी शाहरुख और काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर। सोमवार को काफी इंतजार के बाद रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' का ट्रेलर रिलीज हुआ।
मुंबई के एक थिएटर में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इसमें शामिल हुई। ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख से होती है, फिर काजोल की एंट्री होती है। कुछ रोमांटिक सींस के बाद रोहित शेट्टी के सिक्नेचर कार मूव्ज और एक्शन सीक्वेंस दिखाई देते हैं। फिल्म में वरुण और कृति की फ्रेश जोड़ी भी दिखाई गई है। ट्रेलर के मुताबिक वरुण इसमें शाहरुख के छोटे भाई बने हैं।
शाहरुख और काजोल एक-दूसरे से 15 साल 4 महीने और 10 दिन बाद मिलते हैं। जिससे लगता है कि पहले उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई थी, क्योंकि ट्रेलर के एंड में शाहरुख गुस्से से काजोल को कहते हैं कि मीरा आज के बाद मुझे अपना चेहरा मत दिखाना, जान ले लूंगा। शाहरुख के जबरदस्त एक्शन और रोमांस ने फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
10 Nov 2015 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
