
साल 2024 का लास्ट मंथ दिसंबर चल रहा है। IMDb ने इस साल के 10 सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस बार की लिस्ट में बेहद चौंकाने वाले नाम हैं। जहां बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स जैसे दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और आलिया भट्ट अपनी रैंकिंग में पिछड़ गए हैं, वहीं तृप्ति डिमरी ने सभी को पछाड़ते हुए इस रैंकिंग में टॉप किया है।
IMDb की पॉपुलर स्टार्स लिस्ट में तृप्ति डिमरी का नाम शीर्ष पर है। साल 2024 में तृप्ति ने "बैड न्यूज," "भूल भुलैया 3," और "विकी विद्या का वो वाला वीडियो" जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। उनकी एक्टिंग और मल्टी डाइमेंशनल रोल ने उन्हें इस साल का संबसे फेमस स्टार बना दिया है।
लिस्ट में सेकंड प्लेस दीपिका पादुकोण को मिला है। "कल्कि 2898 AD" और "सिंघम अगेन" जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बावजूद, दीपिका की रैंकिंग तृप्ति से नीचे रही। इस साल दीपिका की मां बनने की खबरों ने भी उन्हें खबरों में टॉप पर रखा।
लिस्ट में तीसरे स्थान पर ईशान खट्टर का नाम देखकर सभी हैरान हैं। शाहरुख खान जैसे दिग्गजों को पछाड़ने वाले ईशान ने अपनी नई फिल्मों और चर्चित भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया है।
IMDb की लिस्ट में शाहरुख खान चौथे स्थान पर रहे। हालांकि इस साल उनकी कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म "किंग" की चर्चा ने उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा।
इस साल की लिस्ट से यह साफ हो गया कि दर्शकों का रुझान ओल्ड इज गोल्ड टैग से हटकर परफॉर्मेंस की तरफ शिफ्ट हुआ है। जहां आलिया भट्ट और प्रभास जैसे सितारे नौवें और दसवें स्थान पर हैं, वहीं शोभिता धूलिपाला और शरवरी वाघ ने छठे और सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
Published on:
05 Dec 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
