21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tripti Dimri Birthday: ‘एनिमल’ के अलावा इन फिल्मों में भी धमाल मचा चुकी हैं एक्ट्रेस, जानें किन OTT प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

Tripti Dimri Birthday: 'एनिमल' (Animal) फेम तृप्ति डिमरी इस फिल्म के बाद से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने 'एनिमल' में अपने कुछ देर के रोल से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि, यहां तक का सफर तय करना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने 7 साल तक स्ट्रगल किया। तृप्ति कल यानी 23 फरवरी को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं। ऐसे में आइए उनकी दूसरी फिल्मों की लिस्ट जानते हैं, जिसमें आप नेशनल क्रेश की दमदार एक्टिंग देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 22, 2024

laila_majnu.jpg

लैला मजनूसाजिद अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लैला मजनू' में तृप्ति डिमरी ने काम किया है। इसमें तृप्ति की जोड़ी अविनाश तिवारी के साथ बनी थी। फिल्म में तृप्ति ने लैला का रोल निभाया है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हुई। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं।

poster_boys.jpg

पोस्टर बॉयजतृप्ति डिमरी की यह पहली फिल्म थी। 2017 में आई यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। इसमें तृप्ति के अलावा श्रेयर तलपड़े, सनी देओल और बॉबी देओल हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

qala.jpg

कला2022 की फिल्म 'कला' में तृप्ति के लुक को बहुत पसंद किया गया था। इसमें अनुष्का शर्मा ने कैमियो भी किया है। यह म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

bulbul.jpg

बुलबुल'बुलबुल' फिल्म में तृप्ति की एक्टिंग देखने लायक है। यह फिल्म बंगाल की लोक कथाओं पर बेस्ड है। इसमें तृप्ति ने 'बुलबुल' का रोल निभाया है, जो महिलाओं को परेशान करने वालों को सबक सिखाती है। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

bhool_bhulaiya_3.jpg

तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवीतृप्ति कल यानी 23 फरवरी को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं। इस मौके पर आप 'नेशनल क्रश' की इन फिल्मों में भी उनकी दमदार एक्टिंग देख सकते हैं। तृप्ति की अपकमिंग मूवी 'भूल भुलैया 3' और 'मेरे महबूब मेरे सनम' है। इनमें तृप्ति कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी।