23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी के बढ़ गए भाव, ‘भूल भुलैया-3’ के लिए वसूल की मोटी रकम

Triptii Dimri Fees For Bhool Bhulaiyaa 3: ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ में जोया का रोल निभाकर नेशनल क्रश बन गई थीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में भी बढ़ावा कर दिया है। ‘भूल भुलैया-3’ के लिए वो कितनी मोटी रकम वसूल कर रही हैं, इसका पता चल गया है।

2 min read
Google source verification
Triptii Dimri Fees

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी

Triptii Dimri Bhulaiyaa 3: ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ में जोया का रोल निभाकर नेशनल क्रश बन गई थीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में भी बढ़ावा कर दिया है। ‘भूल भुलैया-3’ के लिए वो कितनी मोटी रकम वसूल कर रही हैं, इसका पता चल गया है।

तृप्ति डिमरी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। उनके पास विक्की कौशल के साथ एक मूवी है, इसे आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी एंट्री ‘भूल भुलैया-3’ (Bhulaiyaa 3) में भी हो चुकी है। खुद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया पर ये खबर फैंस के साथ शेयर की थी।

अब वो इस मूवी के लिए कितनी फीस ले रही हैं, ये भी पता चल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति को ‘एनिमल’ के लिए 40 लाख रुपये मिले थे। इस बार ‘भूल भुलैया-3’ के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा ली है।

बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi


कार्तिक आर्यन को इस मूवी के लिए 40-45 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। जबकि पिछली मूवी यानी ‘भूल भुलैया-2’ के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये मिले थे। तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri)को इस फिल्म में कास्ट करने के लिए मेकर्स पूरे 80 लाख रुपये देने पड़े हैं। यानी तृप्ति ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस डबल कर ली है।
यह भी पढ़ें: Video: सलमान खान ने महिला के साथ किया डांस, लोग बोलने लगे दिखावा है सब


इस मूवी में विद्या बालन भी हैं। इसके डायरेक्टर अनीस बजमी हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसे इस साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म में कार्तिक, तृप्ति और विद्या पहली बार एक साथ किसी मूवी में दिखाई देंगे।