24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की तस्वीर पर यूजर ने कमेंट में लिखे अपशब्द, जवाब मिलते ही हुई बोलती बंद

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता ( Esha Gupta ) की तस्वीर पर ट्रोल ने लिखा भद्दा कमेंट ईशा ने जवाब देते हुए की बोलती बंद सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ पोस्ट

2 min read
Google source verification
Isha Gupta gave a tremendous answer to troll

Isha Gupta gave a tremendous answer to troll

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स की ट्रोल होने की खबरें सामने आती ही रहती है। सेलेब्स के खाने,पीने, रहने-सहने या फिर यूं कह लीजिए की उनके पूरे लाइफस्टाइल को ट्रोल करने के लिए कई लोग सोशल मीडिया पर बैठे हैं। जो अपनी प्रतिक्रियाओं को देते समय कई अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ट्रोलिंग को लेकर एक मामला सामने आया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ( Esha Gupta ) को ट्रोल करने की खबर सामने आ रही है। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने ट्रोल को ऐसा जवाब दिया है कि सबकी बोलती बंद हो हो गई है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या?

View this post on Instagram

Looking at you looking at me

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

दरअसल, कुछ समय पहले ईशा ने कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'आपको देख रही हूं मेरी तरफ देख रहे हो।' उनकी तस्वीर और कैप्शन को पढ़ ट्रोल करते हुए एक यूजर ने ईशा गुप्ता ( Bad Comment On Esha Gupta Photo ) की तस्वीर पर भद्दा कमेंट किया। जिसे पढ़ वो अपने गुस्से कंट्रोल नहीं पाई। उन्होंने बड़े ही आराम से उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'कुछ मत करो, कोरोना नहीं मारेगा तुम्हं तो कोई और मार देगा।' सोशल मीडिया पर ईशा का ये कड़ा जवाब काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। साथ ही कई लोग उनके इस जवाब की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट करें तो जल्द ही ईशा गुप्ता अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। वेब सीरीज 'रिजेक्ट्स' ( Rejects ) के दूसरे पार्ट में नज़र आएंगी। इस सीरीज में वो एक पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आएंगी। इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ( Prakash Jha ) कर रहे हैं। बता दें 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया ( Femina Miss India ) में हिस्सा लिया था। जहां उन्हें मिस फोटोजेनिक के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। महेश भट्ट की 'जन्नत 2' ( Jannat 2 ) उनकी डेब्यू फिल्म थी। जिसमें उन्होंने अभिनेता इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) संग काफी बोल्ड सीन दिए थे।