
karan johar
छोटे पर्दे पर परचम लहराने के बाद बरेली की तृष्ति शंखधार ने अब बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। तृप्ति जल्द ही करण जौहर के साथ नेटफिलक्स पर नजर आएंगी। एक्ट्रेस नेटफिलक्स पर करण और परिणीति चोपड़ा के साथ 'What The Love' शो में नजर आएंगी। तृप्ति ने दो वर्ष पहले बालाजी प्रोडक्शन हाउस का ऑडिशन दिया था। इसके बाद वो मुंबई चली गईं और छह महीने तक अभिनय की बारीकी सीखीं।
सबसे पहले उन्हें 'कुमकुम भाग्य' धारावाहिक में एक रोल मिला। यहां से ही उनका सफर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 'देव-2', 'परमावतार श्री कृर्ष्ण', 'जिंदगी यू टर्न', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिक किए। उनकी इसी वर्ष दो साउथ इंडियन फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। फिल्म 'डियर' जुलाई में रिलीज होगी, जबकि दूसरी साउथ इंडियन फिल्म 'हाई फाइव' अगस्त में रिलीज होगी। आपको बता दें कि उनके पिता रामरतन शर्मा प्रापर्टी डीलर हैं। मां उपासना हाउसमेकर हैं।
Published on:
16 Mar 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
