7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलियन में हैं इनके फॉलोअर्स, पर खुद किसकी फैन हैं Tripti Dimri? इंटरव्यू में किया खुलासा

फिल्म 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की नई फिल्म 'एनिमल' से रणबीर कपूर और बॉबी देओल को खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन इस फिल्म में जोया रियाज़ की भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी को भी उनकी परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Dec 07, 2023

tripti_dimrii.jpg

'एनिमल' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म की स्टारकास्ट चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी खूब सुर्खियां में हैं। सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी के मिलियन में फॉलोअर्स हैं, लेकिन जिसके इतने सारे चाहने वाले हैं वो खुद किसकी फैन है ये बात हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सामने आई।

इस एक्टर की फैन हैं तृप्ति डिमरी
'एनिमल' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा दिया है। फिल्म में जोया रियाज़ का किरदार निभा रही तृप्ति डिमरी भी फिल्म के रिएक्शन्स से खुश हैं। एक इंटरव्यू में डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव बात करते हुए कहा, "रणबीर कितने प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनकी एक्टिंग के तरीके में वहाँ होते हैं, उसमें कोई शक नहीं है। मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम करना।"

तृप्ति डिमरी ने कही बड़ी बात
तृप्ति डिमरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह रणबीर कपूर से प्यार करती हैं, लेकिन एक अभिनेता के रूप में। उन्होंने कहा, "एक एक्टर के तौर पर मैं उनसे प्यार करती हूं। जब से मैं एक एक्टर बनी हूं, एक ऐसा अभिनेता है जिसके प्रति मेरे मन में हमेशा सम्मान था और मैं अब भी करती हूं।"


तृप्ति डिमरी ने की फिल्म बर्फी की तारीफ
डिमरी ने रणबीर की 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बर्फी' की प्रशंसा की और कहा, "रणबीर वह अद्भुत उपहार है जिसे गिफ्ट किया गया है। उन्हें जो कुछ भी करता है वह पूरी तरह ईमानदार होता है। आप उन्हें 'बर्फी' में देखिए, वह सीन मेरे दिमाग में ज्यादातर समय चलता रहता है जब वह इलियाना को अपना टूटा हुआ जूता दिखाता है और उन्होंने अपनी फिल्मों में जो बहुत सी चीजें की हैं, वे शानदार हैं।''