25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड-दक्षिणी फिल्मों को लेकर अभिनेत्री अमायरा ने कही ये बात, जानिए

वह इन दिनों फिल्म 'काला कांडी' रिलीज होने के इंतजार में हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jul 18, 2017

Amyra Dastur

Amyra Dastur

बॉलीवुड और दक्षिणी फिल्मों की अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में जुटी हैं। अमायरा ने मीडिया को बताया, "मैंने 'इसक' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'अनेगन' (मेरी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म) की शूटिंग शुरू कर दी है। मेरा कॅरियर दक्षिण और बॉलीवुड से शुरू हुआ और मैं दोनों उद्योगों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हूं।"


अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें दोनों फिल्म उद्योग समान रूप से पसंद हैं। उन्होंने कहा, "मुझे दोनों समान रूप से पसंद हैं, लेकिन मैं दक्षिण में ज्यादा काम कर रही हूं, क्योंकि जो पटकथा मिल रही है, शानदार है और प्रोडक्शन हाउस भी अच्छा है।"


अभिनेत्री का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फिल्म का विषय है। उन्होंने कहा, "दुनिया की किसी भी अच्छी पटकथा पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।" अमायरा ने वषज़् 2013 की फिल्म 'इसक' से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद वह 'मिस्टर एक्स' और जैकी चैन अभिनीत 'कूंग फू योगा' में नजर आईं।

वह इन दिनों फिल्म 'काला कांडी' रिलीज होने के इंतजार में हैं। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें सैफ अली खान भी हैं।