9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिन शादी बाप बना था ये स्टार, गूंगे का किरदार निभाकर हंसाता रहा लोगों को…

एक्टर तुषार कपूर ( tusshar kapoor ) का आज जन्मदिन है। तो आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं एक्टर से जुड़ी खास बातें।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 20, 2022

tussh.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर तुषार कपूर ( tusshar kapoor ) का आज जन्मदिन है। जितेंद्र के बेटे तुषार ने अपने शुरुआती कॅरियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया। लेकिन वह इंडस्ट्री में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं की। लेकिन एक्टर अपने गूंगे के रोल के लिए आज भी मशहूर हैं। उन्होंने रोहित शेट्टी ( rohit shetty ) की फिल्म 'गोलमाल' ( golmaal ) में गूंगे का रोल अदा किया, जिससे वह काफी पॅापुलर हुए। तो आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं एक्टर से जुड़ी खास बातें।

तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' ( mujhe kuch kehna hai ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में करीना कपूर( kareena kapoor ) ने एक्टर के ऑपोजिट काम किया। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म 'क्या दिल ने कहा' ( kya dil ne jaha ) , ‘ये दिल’( yeh dil ), ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ ( jeena sirf mere lie ) जैसी फिल्मों से पहचान बनाई। हालांकि उनकी कोई फिल्म खास नहीं चली। साल 2006 में रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' ( golmaal ) से एक बार फिर इंडस्ट्री में लौटे। इसके बाद तुषार ने 'गोलमाल 2' ( golmaal 2 ) में भी काम किया।

गौरतलब है कि तुषार आज भी सिंगल है। उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन पिता बनकर तुषार ने सबको हैरान कर दिया था। वह एक बेटे के सिंगल पिता हैं। तुषार आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने थे। साल 2016 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने।