
tusshar kapoor
मुंबई। आम लोग ही नहीं, खास लोग भी पोर्न मूवी देखने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। अब तो बॉलीवुड फिल्में ही ऐसी बनने लगी हैं, जो इतनी अडल्ट होती हैं कि उन्हें पोर्न मूवी की कैटेगरी में रखना गलत नहीं होगा। इसी का नतीजा है कि बॉलीवुड में पोर्न स्टार की डिमांड बढ़ रही है।
सनी लियानी के बाद कई और पोर्न स्टार के बॉलीवुड में कदम रखने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पोर्न मूवी की बात हो और 'क्या कूल हैं हम 3Ó की तो बात हो, ऐसा भला हो सकता है। फिल्म के लीड एक्टर तुषार कपूर को भी पोर्न फिल्में देखने का खूब शौख है और एक बार तो वो रंगे हांथों पकड़े भी गए थे।
गौरतलब है कि 'क्या कूल हैं हम 3Ó रिलीज होने वाली है। इसमें तुषार पोर्न एक्टर का कैरेक्टर निभा रहे हैं। लेकिन हाल ही उनके को-स्टार आफताब ने खुलासा किया कि एक बार उनकी बहन एकता ने तुषार को पोर्न मूवी देखते हुए पकड़ लिया था। उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद तुषार का चेहरा देखने लायक था।
गौरतलब है कि तुषार कपूर और आफताब के साथ फिल्म में एक्ट्रेस मंदना करीमी भी मुख्या रोल में हैं, लेकिन मंदना फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं। यह फिल्म इसी माह रिलीज होगी।
Published on:
11 Jan 2016 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
