डॉ. फिरूजा ने कहा कि तुषार लगातार बच्चे का हालचाल लेते रहे इसे देखकर वो काफी प्रभावित हुईं। एक तरफ जहां तुषार कपूर बाप बनने से खुश हैं, वहीं उनके माता-पिता यानी जितेंद्र और शोभा भी काफी खुश हैं। जितेंद्र ने कहा कि तुषार बहुत होनहार बेटा है और उम्मीद है कि लक्ष्य के लिए वो एक अच्छा पिता साबित होगा।