21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले ही पापा बन गए तुषार कपूर, हुआ बेटे का जन्म

बॉलीवुड का यह पहला मामला है जब कोई अभिनेता शादी से पहले पिता बना है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 27, 2016

Tusshar Kapoor

Tusshar Kapoor

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर बिना शादी किए ही पापा बन गए हैं। जी नहीं तुषार ने किसी बच्चे को गोद नहीं लिया है, बल्कि यह उनका अपना बच्चा है। बॉलीवुड का यह पहला मामला है जब कोई अभिनेता शादी से पहले पिता बना है।

दरअसल तुषार सरोगेसी और आईवीएफ तकनीक का सहारा लेकर पिता बने हैं। तुषार कपूर बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं और उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। तुषार ने सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जताई थी। मुंबई के जसलोक अस्पताल में डॉ फिरूजा पारिख की देखरेख में तुषार के बच्चे का जन्म हुआ।

डॉ. फिरूजा ने कहा कि तुषार लगातार बच्चे का हालचाल लेते रहे इसे देखकर वो काफी प्रभावित हुईं। एक तरफ जहां तुषार कपूर बाप बनने से खुश हैं, वहीं उनके माता-पिता यानी जितेंद्र और शोभा भी काफी खुश हैं। जितेंद्र ने कहा कि तुषार बहुत होनहार बेटा है और उम्मीद है कि लक्ष्य के लिए वो एक अच्छा पिता साबित होगा।

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए पिता बन चुके हैं। उनके बेटे का नाम आजाद है। वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे।

ये भी पढ़ें

image