
,,
नई दिल्ली। आज के समय में सरोगेसी से मां या पिता बनना एक आम बात हो चुकी है खासतौर पर ब़ॉलीवुड के सेलेब्स के लिये। क्योकि इस तकनीक से इनका रिश्ता पुराना तो नही बल्कि चर्चित रिलेशन बन चुका है। ब़लीवुड के कई बड़े सितारों ने इसकी मदद से बच्चे पाए है जिनमें सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरूख खान का। इनके बाद तो मानो सरोगसी से मां या बाप बनने का तांतां ही लग गया हो।
इन्ही के बीच एक्टर तुषार कपूर का भी नाम शामिल है जिन्होनें साल 2016 में सरोगेसी की मदद एक बेटे को पाया था जिनेका नाम उन्होनें लक्ष्य रखा है।
एक शो के दौरान जब तुषार से सिंगल पिता बनने की बात पूछी गई तो उन्होनें बताया कि, ' बच्चे को एडॉप्ट तो हर कोई कर सकता है लेकिन मुझे अपना बच्चा चाहिए था। शायद मैं भविष्य में किसी बच्चे को गोद लूं।
उन्होंने बताया कि लोग ये जानना क्यो चाहते है कि अगर आप सिंगल हो तो अडॉप्ट क्यूं नहीं कर लेते? अरे पूरी दुनिया खुद के बच्चे पैदा कर रही है, हम क्यों नहीं कर सकते।'
तुषार से जब पूछा गया कि आप एक अच्छे पिता बनने के लिए कब तैयार हुए। तब उन्होंने कहा कि 35 साल का होने के बाद उन्हें लगा था कि शादी के लिए इन्तजार किया जा सकता है लेकिन बाप बनने के लिए नहीं।
बता दें कि तुषार के अलावा उनकी बहन एकता कपूर ने भी लम्बे समय तक प्रयास करने के बाद सरोगेसी की मदद से जनवरी 2019 में बेटे रवि का स्वागत किया था।
इतना ही नही अब तो बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सरोगेसी से एक बच्ची की मां बन गई हैं
Published on:
28 Mar 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
