
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके पास फिल्मों की भरमार है। इन दिनों खिलाड़ी कुमार आपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में है। अक्षय लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि व्यस्त होने के बावजूद अक्की अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना और बच्चों के लिए फैमिली टाइम निकाल ही लेते हैं। भले ही ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन रियल लाइफ में अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है।
इन दिनों अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का एक कॉफी विद करण का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं। जिसमें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पति और एक्टर अक्षय कुमार संग आई थीं, तो उनके जवाबों ने करण का और दर्शकों का सिर हिलाकर रख दिया था। शो में ट्विंकल ने बॉलीवुड के तीनों खान्स को लेकर ऐसी बात कह डाली थी। जिसे सुनकर अक्षय कुमार भी लाल पड़ गए थे।
दरअसल, यह किस्सा तब का है जब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार संग कॉफी विद करण शो पर पहुंची थीं। शो में होस्ट करण जौहर संग कपल ने खूब मजेदार बातें की। इस दौरान ट्विंकल के बेबाक जवाबों ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया। इतना ही नहीं शो में ट्विंकल करण जौहर की टांग खिंचते हुए भी दिखाई दीं। शो के दौरान करण जौहर ट्विंकल खन्ना से सवाल पूछते हैं कि ‘अक्षय कुमार के पास ऐसा क्या है जो खान्स के पास नहीं है?’ ट्विकंल तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘सम एक्सट्रा इंच’। एक्ट्रेस का जवाब सुन करण जौहर दंग रह जाते हैं और अक्षय तुंरत मुस्कुराते हुए कॉपी का सिप लगाने लगते हैं। तभी ट्विंकल करण को टोकती है और कहती हैं कि वह अक्षय के पांव के साइज की बात कर रही हैं।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु' और 'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग खत्म की है। अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म 'बच्चन पांडे' है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते के अंत में, 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
Published on:
27 Mar 2022 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
