
twinkle khanna
मुंबई। अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने बुक लॉन्च करते हुए कहा कि वह रोमांटिक नहीं बल्कि बल्कि व्यावहारिक हैं। वह 'बींग सायरस' और 'फाइंडिंग फैनी' के लेखक केरसी खम्बाटा की किताब 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' के विमोचन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि समुद्र में बहुत सारी मछलियां हैं, सभी एक समान अच्छी हैं। आपके कांटे में जो भी फंस जाए, वहीं आपके लिए ठीक है।
उनके पति तथा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में जब उनसे सवाल पूछा कि क्या वह भी रोमांटिक है या नहीं तो ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं नहीं जानती अक्षय कौन हैं।
ट्विंकल खन्ना ने केरसी खम्बाटा की सराहना करते हुए कहा कि ली हार्पर की किताब 'टू किल ए मॉकिंगबर्ड' भी 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' जैसा प्रभाव नहीं जमा पाई। उन्होंने कहा कि उन्हें यह किताब इतनी पसंद आई कि उनका मन हुआ कि वह अपनी आगामी किताब के आठ अध्यायों को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दें।
उल्लेखनीय है कि ट्विंकल खन्ना खुद भी एक राइटर है तथा कई अखबारों के लिए नियमित रूप से कॉलम लिखती है। उनकी एक किताब 'मिसेज फनीबोन्स' भी पिछले वर्ष रिलीज हो चुकी है।
Published on:
28 Feb 2016 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
