30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की पार्टी को बैन करने की कर दी मांग, जाने बर्थडे पार्टी की रात ऐसा क्या हुआ ?

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बाॅलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। वही इस रात इस पार्टी में ट्विंकल खन्ना भी मौजूद हुई थी। अब ट्विंकल खन्ना का एक बयान सामने आ रहा हैं। जिसे सुन फैंस यह सोच रहे हैं कि आखिर उस पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर को बैन करने की बात कह दी।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 28, 2022

twinkle khanna shares hangover photos after karan johar birthday party

ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की पार्टी को बैन करने की कर दी मांग, जाने बर्थडे पार्टी की रात ऐसा क्या हुआ ?

करण जौहर की पार्टी में खूब मस्ती और धमाल हुआ। करण के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरों और वीडियों में बाॅलीवुड के तमाम सेलेब्स काफी ज्यादा मजें करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि करण के बर्थडे में, सलमान खान, शाहरुख खान, से लेकर ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन तक पहुंचे थे। सभी ने मिलकर उनके बर्थडे पार्टी में काफी धूम मचाया था।

वहीं ट्विंकल खन्ना ने पार्टी के बाद का अपना हाल दिखाया है। ट्विंकल ने दिखाया कि हैंगओवर से उनकी क्या हालत हुई है। साथ ही लिखा है कि चमकीली स्कर्ट्स, फ्री की दारू और करण जौहर को बैन कर देना चाहिए। ट्विंकल ने यह डर भी जताया है कि नशे की हालत में उनसे पार्टी में कुछ गड़बड़ तो नहीं की। करण जौहर की पार्टी ग्लैम और ग्लिटर से भरपूर थी। इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दे चुकी है।

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, हैंगओवर, तेरे फ्री ड्रिंक्स का। मैं बहुत सालों में एक बार पार्टी जाती हूं और हैरान हूं कि लोग हर वीक पार्टी कैसे कर लेते हैं। उन्होंने पार्टी की बाद की अपनी कई सिचुएशंस दिखाई हैं। पहले क्लिप में है बीती रात की पार्टी। उम्मीद है मैं ठीक से पेश आई होऊंगी। एक्ट्रेस आगें कहती हैं, फ्री ड्रिंक्स बैन कर दो, पार्टीज बैन कर दो, चमकीली स्कर्ट्स बैन कर दो, करण को बैन कर दो।

आपको बता दे कि ट्विंकल खन्ना और करण जौहर बचपन के दोस्त हैं। दोनो एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई किया करते थे।यहां तक की करण धीरे- धीरे ट्विंकल खन्ना को पंसद भी करने लगे थे। बता दें कि ट्विंकल खन्ना खास पार्टीज में ही जाती हैं। अक्षय कुमार बता चुके हैं कि वह पार्टियों में नहीं जाते क्योंकि जल्दी सोने और जल्दी जागने की आदत है।

यह भी पढ़ें- करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, सुन एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब