
Anurag kashyap and Ashoke pandit
बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को पीएम मोदी के फॉलोअर्स रेप की धमकी दे रहे हैं तो वे उनके खिलाफ क्या कदम उठाएंगे? रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पर ‘चौकीदार’ नाम के अकाउंट वाले एक यूजर ने कश्यप की बेटी को एक भद्दा संदेश भेजा था और निर्देशक को गालियां दी थी।
इसके बाद कश्यप ने वह संदेश प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से टैग कर लिखा,‘प्रिय नरेन्द्र मोदी सर, जीत पर बधाई हो और समावेशी संदेश के लिए शुक्रिया।’ उन्होंने उस धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा,‘ श्रीमान कृप्या बताएं कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जो आपकी जीत के जश्न को मेरी बेटी को ऐसी धमकी देकर इसलिए मनाते हैं, क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं।’
अब इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन आया है। इससे मामला और बढ़ गया है। अशोक पंडित ने लिखा,‘ट्विटर हैंडल 'फोटोशॉप' किया प्रतीत होता है, क्योंकि यह अकाउंट मौजूद नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि शहरी नक्सलियों ने बनाया है ताकि मोदी को गाली देने का मौका मिले... जब पूरी दुनिया खुश हो..।’ साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप को पुलिस में शिकायत करने की सलाह भी दी।
इस पर गुस्साए कश्यप ने कहा, ‘तुम मूर्ख उसे इंस्टाग्राम या ट्विटर पर ढूंढों.... मेरी बेटी को धमकी मिल रही है।’ इसके बाद पंडित ने कश्यप द्वारा किए संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया। पंडित ने लिखा,‘ निश्चित तौर पर आप आज के नतीजों से सदमे में हैं। नशे में मुझे गालियां दे रहे हैं, ट्विटर पर गलत इंसान को टैग कर रहे हैं।’
इसके बाद पंडित ने ट्विटर पर मुम्बई पुलिस और मुम्बई पुलिस आयुक्त को टैग करते हुए लिखा कि ये ‘chowkidar_ramsanghi_’ का पता लगा कार्रवाई कर सकते हैं।
Updated on:
25 May 2019 01:26 pm
Published on:
25 May 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
