27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दो फेमस एक्ट्रेस को हुआ था आमिर खान से प्यार, एक ने लव लेटर भी लिखा था

आमिर खान ऐसे एक्टर हैं जो कम फ़िल्में करते हैं लेकिन जब करते हैं तो ये फ़िल्में यादगार बन जाती हैं। फिर चाहे दबंग हो या फिर थ्री इडीइट्स। आमिर की हर फिल्म कमाल करती है और एक अलग छाप भी छोड़ जाती है।

2 min read
Google source verification
aamir-khan.jpg

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से फेमस, एक्टर आमिर खान (Amir Khan) उन फ़िल्मी कलाकारों में से एक हैं, जो अपने निजी जीवन को हमेशा अपने तक ही सीमित रखना पसंद करते हैं। शायद ही वह कभी मीडिया के सामने अपनी लव लाइफ पर बोलते या उसके बारे में कभी कोई बात शेयर करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने फ़िल्म 'कयामत से कयामत तक', 'अंदाज अपना-अपना', 'दिल', 'गजनी' जैसी कई सुपर-डुपर हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन फिल्म 'लगान', 'थ्री-इडियट्स' और 'दंगल' ने उन्हें फ़िल्मी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।

आमिर खान यूं तो सभी के फेवरेट हैं। करीना कपूर खान ने भी कई इंटरव्यू में माना है कि तीनों खान में वो आमिर को सबसे जायदा पसंद करती हैं। अब इसी लिस्ट में दो और जानी-मानी एक्ट्रेस का नाम शामिल हो गया है। इये दो एक्ट्रेस हैं शैफाली शाह और विद्या बालन।

अपनी फिल्म 'जलसा' के प्रोमोशन के दौरान इन दोनों अभिनेत्रियों ने माना है कि इनको आमिर खान से प्यार हो गया था। विद्या बालन ने बताया कि कॉलेज के दिनों में आमिर खान उनका क्रश हुआ करते थे। वो बस उनसे एक बार मिल लेना चाहती थीं। वहीं शैफाली शाह ने भी माना है कि वो आमिर खान को काफी पसंद करती थीं। वो आमिर को इतना पसंद करती थीं कि उन्हें एक बार लव लैटर भी भेज दिया था। इस लैटर के साथ एक फोटो भी थी। हालांकि वो मानती हैं कि आमिर से इस बारे में उनकी कभी कोई बात नहीं हुई है। पर अब वो जरूर जान जाएंगे। शैफाली ने आमिर के साथ फिल्म रंगीला में काम किया था। मगर अफसोस उन्हें आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिल था। ये शैफाली की डेब्यू फिल्म थी।

अब आमिर को इस बारे में कुछ खबर है भी या नहीं इस बात की जानकारी शेफाली शाह को तो नहीं है। लेकिन एक्ट्रेस का मानना है कि इस इंटरव्यू के बाद आमिर खान को उनकी सीक्रेट लवर का पता जरूर चल जाएगा। वहीं बात करें जलसा की तो इस फिल्म में शेफाली शाह कुक का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। दर्शकों को उनका यह किरदार खूब भा रहा है।

यह भी पढ़ें- सैफ की तरह अमृता सिंह भी करना चाहती थी दूसरी शादी, लेकिन इस वजह से रोक लिए कदम