31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल: उदित नारायण ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई थी दूसरी शादी, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें

उदित नारायण (Udit Narayan)को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था।उदित ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'सिंदूर' से की

2 min read
Google source verification
 Udit Narayan Birth Day Special

Udit Narayan Birth Day Special

ऩई दिल्ली। पापा कहते हैं... गाने से फैंस के दिलों पर राज करने वाले गायक उदित नारायण(Udit Narayan ) 1 दिसंबर के अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक नायाब रोमांटिक गाना गानें वाले उदित नरायण के गानों में जितना रोमांस झलकता था उनकी जिंदगी में शायद उतना रोमांस कम था। सिंगिंग के साथ उदित (Udit Narayan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में आ चुके हैं।
उदित की दो शादियां हुई हैं। उन्होंने पहले शादी रंजना झा और दूसरी दीपा गहतराज से की थी। उदित का नाम उस समय ज्यादा चर्चो में आया जब उन्होनें पहली पत्नि रंजना झा को धोखा देकर और बिना तलाक दिए दूसरी शादी की थी उदित नारायण की अपनी रोमांस स्टोरी काफी दिलचस्प है। शुरुआत में उदित अपनी पत्नि को झूठा सबित करते रहे। लेकिन जब बात कोर्ट तक पहुचीं और वहां फोटोज और डाक्यूमेंट्स दिखाए गए तब उदित ने अपनी दूसरी शादी की बात स्वीकार की। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोनों बीवियों को साथ रखने का आदेश दिया था। बता दें, उन्होंने दूसरी शादी दीपा नारायण (गहतराज) से की है, जो खुद एक सिंगर हैं। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण है, जो सिंगर और एक्टर हैं।

नेपाली गानों से शुरू किया करियर...
उदित ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'सिंदूर' से की थी। और साल 1980 में उन्हें पहली बार किसी फिल्म में गाने का मौका मिला, लेकिन उन्हें असली कामयाबी मिली सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के जरिए। इस फिल्म में उनका गाना 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' काफी सुपरहिट हुआ। जिसके लिए उन्हें पहली बार बेस्ट मेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

इन फिल्मों के गानों से मिली खास पहचान...
उदित नारायण को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था। अपनी जादू भरी आवाज की वजह से उन्हें तीन बार बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड से नबाजा जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर के 5 अवॉर्ड भी मिले हैं। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'कयामत से कयामत तक', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'आशिकी', 'लगान' जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए मिले हैं। उदित नारायण अब तक 30 भाषाओं में करीब 15 हजार सॉन्ग गा चुके हैं।