25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ के साथ इस संस्कारी एक्ट्रेस ने दिए थे बोल्ड सीन, शूटिंग के बाद कोने में बैठ रोती रही रातभर

अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) आज अपना 77वां (Amitabh bachchan 77th birthday) बर्थडे मना रहे हैं। अमिताभ ने बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस के साथ फिल्में की हैं।

2 min read
Google source verification
Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां बर्थडे मना रहे हैं। अमिताभ ने बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस के साथ फिल्में की हैं। अभिनेत्रियां उनके साथ काम करते वक्त सहज महसूस करती हैं। अमिताभ ने फिल्मों में काफी रोमांटिक सीन भी दिए हैं। लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी भी थीं जो कि उनके साथ ऐसा सीन करके बाद काफी असहज हो गई थीं। यह सीन करने के बाद वह पूरी रात रोती रही थीं।

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की। स्मिता पाटिल ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादा रोल ही करती थीं। उन्हें अमिताभ के साथ वर्ष 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' में साथ काम करने का मौका मिला था। फिल्म में एक गाना था 'आज रपट जाएं तो'। यह गाना बारिश में शूट होना था। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। अमिताभ और स्मिता को बारिश में भीगते हुए शूटिंग करनी थी। स्मिता ने साड़ी पहन रखी थी। लेकिन वह यह गाना शूट करते वक्त असहज महसूस कर रही थीं।

अमिताभ के समझाने के बाद स्मिता ने गाना तो शूट कर लिया। लेकिन वह इतना असहज महसूस कर रही थीं कि गाने की शूटिंग के बाद वह पूरी रात रोती रहीं। साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग करने से भी मना कर दिया। बाद में अमिताभ ने उन्हें समझाया और इसके बाद ही उन्होंने शूटिंग पूरी की।