28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद भी ऐसे रहते हैं अर्चना और परमीत, इसलिए 27 साल पहले करनी पड़ी शादी, जिसने भी सुना, रह गया दंग

परमीत संग लिव इन में रहना चाहती थीं अर्चना, क्यों करनी पड़ी 27 साल पहले शादी....Archana Puran Singh, Parmeet Sethi, Archana Puran Singh Parmeet Sethi love life, Archana Puran Singh wedding, अर्चना पूरन सिंह

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 18, 2019

Archana Puran Singh

Archana Puran Singh

अर्चना पूरण सिंह ( archana puran singh ) इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से पहचानी जाती हैं। वह काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं और छोटे पर्दे पर कई सालों से राज कर रही हैं। फिलहाल अर्चना, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं। जहां वो अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदा रही हैं। बात करें अर्चना की प्रोफेशनल लाइफ की तो खुल्ले पन्नों की तरह, लेकिन पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

मुझे लगा की परमीत ही वो शख्स है
अर्चना का प्यार परमीत सेठी हैं, दोनों की मुलाकात दिलचस्प रही। परमीत के जिंदगी से आने से पहले अर्चना की लाइफ में एक फेल मैरिज का अनुभव भी जुड़ा है। हालांकि, अपनी फेल मैरिज पर अर्चना ने कभी बात नहीं की। एक इंटरव्यू में अर्चना ने सालों पहले बताया था कि शादी में असफलता के बाद मुझे अपनी जिंदगी में किसी के प्यार की तलाश थी। तभी मैं परमीत से मिली और मुझे लगा कि यही वो शख्स है जिसकी मुझे तलाश थी।

एक्सीडेंटली हुई परमीत से मुलाकात
अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'परमीत से उनकी मुलाकात अचानक एक इवेंट में हुई थी। छोटे सी मुलाकात के बाद ही उनके बीच काफी करीबियां बढ़ गई थी। यहीं से उनके बीच प्यार पनपा। इसके बाद ये कपल लिवइन में रहा। दोनों के रिश्ते में कई बार अप्स एंड डाउन भी आए, लेकिन प्यार और विश्वास पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अर्चना ने आखिरकार 30 जून, 1992 में शादी कर ली।'

शादी के बाद भी दोनों लवर्स
अर्चना और परमीत की शादी करीब 27 साल होने को जा रहे हैं, लेकिन ये दोनों अब भी कपल की तरह ना रहकर लवर्स की तरह रहते हैं। शादी के बाद भी इस कपल के प्यार में कोई बदलाव नहीं आया। दोनों लड़ते और थोड़ी देर बाद फिर एक हो जाते हैं। इस कपल ने साबित कर दिखाया कि शादी किसी के रिश्ते के नेचर को नहीं बदल सकती।'