
Archana Puran Singh
अर्चना पूरण सिंह ( archana puran singh ) इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से पहचानी जाती हैं। वह काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं और छोटे पर्दे पर कई सालों से राज कर रही हैं। फिलहाल अर्चना, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं। जहां वो अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदा रही हैं। बात करें अर्चना की प्रोफेशनल लाइफ की तो खुल्ले पन्नों की तरह, लेकिन पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
मुझे लगा की परमीत ही वो शख्स है
अर्चना का प्यार परमीत सेठी हैं, दोनों की मुलाकात दिलचस्प रही। परमीत के जिंदगी से आने से पहले अर्चना की लाइफ में एक फेल मैरिज का अनुभव भी जुड़ा है। हालांकि, अपनी फेल मैरिज पर अर्चना ने कभी बात नहीं की। एक इंटरव्यू में अर्चना ने सालों पहले बताया था कि शादी में असफलता के बाद मुझे अपनी जिंदगी में किसी के प्यार की तलाश थी। तभी मैं परमीत से मिली और मुझे लगा कि यही वो शख्स है जिसकी मुझे तलाश थी।
एक्सीडेंटली हुई परमीत से मुलाकात
अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'परमीत से उनकी मुलाकात अचानक एक इवेंट में हुई थी। छोटे सी मुलाकात के बाद ही उनके बीच काफी करीबियां बढ़ गई थी। यहीं से उनके बीच प्यार पनपा। इसके बाद ये कपल लिवइन में रहा। दोनों के रिश्ते में कई बार अप्स एंड डाउन भी आए, लेकिन प्यार और विश्वास पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अर्चना ने आखिरकार 30 जून, 1992 में शादी कर ली।'
शादी के बाद भी दोनों लवर्स
अर्चना और परमीत की शादी करीब 27 साल होने को जा रहे हैं, लेकिन ये दोनों अब भी कपल की तरह ना रहकर लवर्स की तरह रहते हैं। शादी के बाद भी इस कपल के प्यार में कोई बदलाव नहीं आया। दोनों लड़ते और थोड़ी देर बाद फिर एक हो जाते हैं। इस कपल ने साबित कर दिखाया कि शादी किसी के रिश्ते के नेचर को नहीं बदल सकती।'
Updated on:
18 Sept 2019 08:33 pm
Published on:
18 Sept 2019 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
