30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बच्चों के पिता की दीवानी थी ये खूबसूरत अभिनेत्री, पिता के खिलाफ जाकर 2 घंटे में कर ली थी शादी

-तीन बच्चों के पिता कमाल अमरोही के प्यार में पागल थी अभिनेत्री मीना कुमारी।-पिता के खिलाफ जाकर मीना कुमारी ने अमरोही से 2 घंटे के अंदर रचा ली थी शादी।-अस्पताल में इलाज के दौरान शुरू हुई मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी की शुरुआत।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 29, 2020

meena_kumari.jpg

,,

कहते हैं प्यार में जाति-धर्म और उम्र के कोई मायने नहीं होते। इसके कई उदाहरण फिल्म इंडस्ट्री में अब भी मौजूद है और दशकों पहले भी थे। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने प्यार को पाने के लिए सारे हदें पार कर दी थी। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसने अपने पिता और परिवार के खिलाफ जाकर 3 बच्चों के पिता से शादी रचाई की थी।

संघर्षो से भरा रहा Ramayan के निर्देशक का जीवन, साबुन बेचने से लेकर चपरासी का काम करके यूं बनाया ऐतिहासिक सीरियल

कमाल अमरोही के प्यार में पागल थी मीना
कहते हैं कि 50 के दशक की जानी-मानी अदाकारा मीना कुमारी, निर्देशक कमाल अमरोही के प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर 2 घंटे के अंदर ही शादी कर ली थी। दरअसल, कमाल अमरोही ने मीना को फिल्म 'अनारकली' में साइन किया था। यह काफी लो बजट फिल्म थी और समय पर पूरी नहीं हो पाई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी का एक्सीडेंट हो गया था। वह अस्पताल में भर्ती तो अमरोही उन्हें देखने जाते थे। इस दौरान अस्पताल में इनकी प्रेम कहानी शुरू हो गई।

सिद्धि विनायक के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत बोली गणपति बप्पा की मंजूरी जरूरी

मीना के पिता को पसंद नहीं था ये रिश्ता
अस्पताल से प्रेम कहानी शुरू होने के बाद मीना और अमरोही रोजाना एक-दूसरे को खत लिखने लगे। हालांकि मीना के पिता को कमाल अमरोही से नजदीकी पसंद नहीं थी। क्योंकि कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। लेकिन इसके बावजूद मीना, अमरोही से प्यार कर बैठीं। बात इतनी बढ़ चुकी थी कि दोनों ने भागकर शादी करने का प्लान बनाया था।

'लगान' की एक्ट्रेस Gracy Singh के मैनेजर की मौत के बाद डूब गया था उनका करियर, नहीं मिला सालों से काम

2 घंटे के अंदर रचा ली थी शादी
एक्सीडेंट के बाद मीना कुमारी रोज अपने पिता के साथ एक क्लीनिक पर मसाज कराने जाती थी। एक दिन मीना को उसके पिता क्लीनिक के बाहर छोड़कर गए तो वह अपनी बहन के साथ सीधे कमाल अमरोही के घर पहुंचीं और 2 घंटे के अंदर शादी रचा ली। हालांकि शादी के 12 साल बाद 1964 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही अलग हो गए।