10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर ‘राजीव खंडेलवाल’ से जुडी रोचक बातें, इस ‘विवादस्पद’ शो से मिली थी पहचान

Unknown Facts About Rajeev Khandelwal : टीवी की दुनिया से बॉलीवुड जगत में आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल आज 44वर्ष ( Rajeev khandelwal 44th Birthday ) के हो चुके हैं। 16 अक्टूबर 1975 में राजस्थान में जन्में राजीव ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री में 44वां जन्मदिन मना रहे राजीव से जुडी कुछ रोचक बातें..

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 16, 2019

rajiv.png

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड जगत में आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल आज 44वर्ष के हो चुके हैं। 16 अक्टूबर 1975 में राजस्थान में जन्में राजीव ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। जहां उन्होंने कई शो होस्ट किए। छोटे पर्दे पर लंबे अनुभव के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री में 44वां जन्मदिन मना रहे राजीव से जुडी कुछ रोचक बातें..जो शायद ही आपको पता होंगी।

- राजीव खंडेलवाल का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था।

- राजीव के करियर की शुरुआत टीवी था। यहां उन्होंने सबसे पहले सीरियल 'कहीं तो होगा' में काम किया था।

- छोटे पर्दे के रियल्टी चैट शो 'सच का सामना' ने राजीव को इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।

- राजीव 'सच का सामना' के होस्ट रहे हैं। साथ ही ये शो काफी विवादस्पद भी रहा है।

- शो में सेलेब्रटी की लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी हुए। इससे पर्सनल लाइफ की बातें पब्लिक हो रही थी।

- राजीव ने बॉलीवुड में डेब्यू 2008 में फिल्म आमिर से किया। जो इनके करियर की पहली फिल्म थी।

- राजीव, शैतान, 'साउंड ट्रैक', 'टेबल नं 21' , 'विल यू मैरी मी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्‍में में भी काम कर चुके हैं।

- छोटा पर्दा उन्हें कामयाबी दिलाने में जितना सफल हुआ लेकिन बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल नहीं कर सके।