27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी दोस्तों से मांगकर खाते थे खाना, आज हैं टॉप एक्टर्स में शुमार, ऐसी है राजकुमार के स्ट्रगल की कहानी

राजकुमार राव ने अब तक हमेशा छोटे बजट में बड़ा धमाका किया है....Rajkummar Rao, life journey, first film, unknown facts....rajkumar rao

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 01, 2019

Rajkummar Rao

Rajkummar Rao

राजकुमार राव ( rajkumar rao ) ने चाहे सीरियस रोल और या कॉमेडी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम बनाया है। आम परिवार में जन्मे राजकुमार ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए लंबा सफर तय किया है। राजकुमार राव पूरे 35 साल के हो चुके हैं। बचपन से ही राजकुमार का रूझान अभिनय की और था और उन्होंने स्कूली दिनों में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। वह शुरुआत में थिएटर से जुड़े और धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय किया। उन्होंने अपने संजीदा अभिनय के दम पर अब तक अपने 9 साल के सुनहरे कॅरियर में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं।

'एलएक्सडी' से की शुरुआत
एक्टिंग का जुनून राजकुमार राव को मुंबई खींच लिया, लेकिन शुरुआत में उन्हें मुंबई में फिल्मों में कोई काम नहीं मिला और वो छोटे-मोटे एड करके ही अपना गुजारा करते थे। जिससे हर महीने वो केवल 10 हजार रुपए ही जुटा पाते थे और इतने से पैसों में उनका गुजारा भी मुश्किल से हो पाता था। जब पैसे नहीं होते थे अपने दोस्तों के साथ खाना शेयर करता था। उस समय उनके पास कोई प्लान बी नहीं था। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और वह लगातार ऑडिशन देते रहे। पहले उन्हें छोटे-मोटे रोल ऑफर होते थे। लेकिन उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था। आखिरकार उन्होंने अतुल मंगोलिया की फिल्म 'लव सेक्स धोखा' के लिए ऑडिशन दिया। जब उनके पास अतुल का फोन आया तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हुआ था। इस तरह राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स धोखा' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

'क्वीन' से मिली पहचान
राजकुमार को अपनी पहली फिल्म 'लव सेक्स धोखा' के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2014 में आई फिल्म 'क्वीन' से मिली। इसके बाद राजकुमार राव ने कभी पलटकर नहीं देखा और आज वो बॉलीवुड के शुमार एक्टर्स में से एक हैं। कॅरियर की शुरुआत में उन्होंने 'लव सेक्स धोखा', 'रागिनी एमएमएस', 'शैतान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'चिटगॉन्ग', 'तलाश, 'काय पो छे', 'बॉस तो बॉस है', 'डीडे' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभाए।

2013 कॅरियर का अहम वर्ष रहा
वर्ष 2013 राजकुमार राव के कॅरियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'काय पो छे' के लिए जहां राजकुमार राव सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किए गए, वहीं 'शाहिद' में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

इन फिल्मों से हुए इंडस्ट्री में शुमार
राजकुमार राव ने 'सिटीलाइट्स', 'हमारी अधूरी कहानी', 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'न्यूटन', 'फन्ने खान' , 'स्त्री', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी छोटे बजट की हिट फिल्में देकर अपने आपको इंडस्ट्री में साबित कर दिखाया है। बात करें राजकुमार राव की आने फिल्मों की तो वह जल्द ही 'मेड इन चाइना', 'तुर्रम खां' और 'रूहअफजा' में नजर आएंगे।

पत्रलेखा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अभिनेता राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट लिखा है। पत्रलेखा ने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, मेरे सबसे कीमती, सबसे प्यारे राजकुमार। अपने एहसासों को शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है, खासकर ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर। मैं तुम्हारे लिए ज्यादा कुछ नहीं मांगूंगी, बस सुकून, समृद्धि, सीखने और विकास से भरी एक जिंदगी।'