-27 साल की सोनारिका भदोरिया अभी नहीं करना चाहती शादी। ठुकरा चुकी हैं 137 से ज्यादा रिश्ते।
-टीवी सीरियल्स और कई साउथ फिल्में कर चुकी हैं सोनारिका भदोरिया।
-कॉलेज टाइम से आ रहे हैं सोनारिका भदोरिया की शादी के रिश्ते। अभी नहीं है शादी करने का कोई ईरादा।
एक जमाने में लोग सोचते थे कि सही उम्र में लड़कियों की शादी हो जानी चाहिए ताकि वह अपनी जिंदगी ने सेटल हो जाए। लेकिन अब वह सोच पूरी तरह बदल चुकी हैं। अब लड़कियां पहले अपना कॅरियर बनाती हैं और बाद में शादी करने की सोच रखती हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री बॉलीवुड में भी मौजूद है जो अपना कॅरियर बनाने में लगी हुई है। इस अभिनेत्री के अब तक कई रिश्ते आ चुके हैं, लेकिन उसने अपना कॅरियर बनाने के चक्कर में सभी रिश्तों को ठुकरा दिया है।
अप्सरा जैसी लगती हैं सोनारिका भदोरिया
हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria) जो एक अप्सरा की तरह दिखती हैं। सोनारिका (Sonarika) ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है। वह हर महीने लाखों रुपए कमाती हैं। उनके शादी के रिश्ते आते रहते हैं, लेकिन वह हर रिश्ते को ठुकरा दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनारिका (Sonarika Bhadoria) अब तक 137 से ज्यादा शादी के रिश्ते ठुकरा चुकी हैं।
अभी 27 साल की हैं सोनारिका
हाल ही एक इंटरव्यू में सोनारिका ने बताया था कि उनके शादी के रिश्ते कॉलेज टाइम पर आने लगे थे। इसके बाद धीरे—धीरे इनकी संख्या कई गुना बढ़ गई। वह अभी सिर्फ 27 साल की ही हैं। वह देवों के देव महादेव, दास्तान ए मोहब्बत—सलीम अनारकली, इश्क में मरजावां जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह साउथ की कई फिल्में भी कर चुकी हैं।