9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली ये एक्ट्रेस इन फिल्मों के बाद हुई फ्लॉप

उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत साल 2005 में आई फिल्म 'लकी- नो टाइम फोर लव' से की थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Sep 23, 2018

Sneha Ullal

Sneha Ullal

दुनिया भर में कई ऐसे चेहरे हैं जो हूबहू किसी ना किसी से मिलते हैं। ऐसे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में साल 2005 में अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। स्नेहा को लॉन्च करने वाले कोई और नहीं सिनेमा जगत के 'भाईजान' सलमान खान थे। उन्होंने कई एक्टर और एकट्रेस को फिल्मों में लॉन्च किया है। इनमें से कुछ सुपरहिट हुए तो कुछ सुपर फ्लॉप। इन्हीं में से स्नेहा भी हैं। कुछ सालों तक हिन्दी फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इससे किनारा कस लिया।

कॅरियर

माना जाता है कि अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल को सलमान ने इसलिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था। क्योंकि वह ऐश्वर्या राय की तरह दिखती थीं और स्नेहा की मुलाकात से पहले ही सलमान और ऐश का ब्रेकअप हुआ था। जिसके बाद भाईजान ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की ठानी। ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली इस एक्ट्रेस को देख सबकी आंखे खुली की खुली रह गई। स्नेहा हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं।

उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत साल 2005 में आई फिल्म 'लकी- नो टाइम फोर लव' से की थी। लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन कॅरियर में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया। उनकी आखिरी फिल्म 'बेजुबान इश्क' साल 2015 में आई थी। जिसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर से किनारा कस लिया था।

यह भी पढ़े- B'day Special: बॉलीवुड का ये खतरनाक विलेन कभी अखबार में करता था नौकरी, आज है सुपरहिट खलनायक

इसलिए बनाई फिल्मों से दूरियां

माना जाता है कि स्नेहा उल्लाल ने हिंदी सिनेमा से दूरियां इसलिए नहीं बनाई थी कि उनकी फिल्में हिट नहीं हो रही थी या फिर उनकी एक्टिंग में कोई कमी हो बल्कि वह किसी गंभीर बिमारी से जूझ रही थीं। जिसके कारण वह फिल्मों से दूर हो गईं।

यह भी पढ़े- Pataakha Tittle Track: 'दंगल गर्ल' सान्या और राधिका, सुनील ग्रोवर संग निकली पटाखा बेचने, फिर छिड़ा युद्ध