
आज के दौर में लगभग सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेसे बोल्ड फोटोशूट कराती हैं और इसमें कोई बहुत बड़ी बात भी नहीं होती। आज सारी फेमस मैगजीन एक्ट्रेसेस के हॉट फोटोशूट को अपने कवर पेज पर छापती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा कि ऐसा कुछ 1951 में हो सकता है?

जी हां,ऐसा कुछ हुआ था ये वो दौर था जब एक्ट्रेसेस फिल्मों में एक्टिंग करने से कतराती थी और साड़ी में लिपटी नजर आती थीं, उस जमाने में भी एक एक्ट्रेस ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट कराकर सबको हैरत में डाल दिया था। इस एक्ट्रेस का नाम था बेगम पारा।

1951 में करवाया था बोल्ड फोटोशूट बता दें कि 1951 के उस दौर में बेगम पारा ने लाइफ मैगजीन के लिए एक बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट में उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनकर और सिगरेट के कश लगाते हुए ऐसे पोज दिए थे कि वह बॉलीवुड की फर्स्ट बॉम्बशेल और पीन अप गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थीं। बेगम पारा का यह फोटोशूट उस दौर के फेमस फोटोग्राफर जेम्स बुर्के ने लाइफ मैगजीन के लिए किया था।

कौन थीं बेगम पारा बेगम पारा 1940-50 के दौर की बोल्ड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की थी। पहली फिल्म 'चांद' में वह प्रेम आदिब के साथ नजर आईं जो 1944 में रिलीज़ हुई थी। बेगम पारा सोहनी महिवाल (1946), जंजीर (1947), मेहंदी (1947) जैसी फिल्मों में नर्गिस के साथ दिखाई दीं।

नील कमल (1947) में उन्होंने राजकपूर और मधुबाला के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। इसके अलावा लैला मजनूं (1953), नया घर (1953) और पहली झलक (1955) में भी उन्होंने काम किया।

पारा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' में नजर आईं जो 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने सोनम कपूर की दादी का रोल प्ले किया था। 2008 में बेगम पारा का देहांत हो गया।