Video: ऑडियंस के लिए उर्फी जावेद ने शेयर किया अपना बोल्ड अवतार, वीडियो पर आईं हेट कमेंट्स की बौछार
उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उर्फी ने आउटफिट ही नहीं पहना है। उर्फी इस वीडियो में पहले अपने हाथ पर ओके टेस्टेड का टैग लगाती हैं और इसके बाद दिखता है कि उर्फी ने पूरी बॉडी में कुछ भी नहीं पहन कर रखी हैं । उर्फी ने वहीं अपर बॉडी पार्ट्स को हाथों से कवर किया है। इसके साथ उर्फी ने डार्क रेड कलर की बोल्ड लिप्स्टिक लगाई है। उर्फी का ये बोल्ड वीडियो देखकर फैंस काफी नाराज लग रहे हैं और सोशल मीडिया पर उर्फी को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।