11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kapil Sharma Show की ‘बुआ’ Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu पर लगाए गंभीर आरोप, की हर्जाने की मांग

कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में 'बुआ' का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 05, 2022

Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu पर लगाए गंभीर आरोप

Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu पर लगाए गंभीर आरोप

सभी के पसंददीदा कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में 'बुआ' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम रखने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स के खिलाप कोर्ट का दरवाजा खट-खटाते हुए केस भी दर्ज किया है और साथ ही हर्जाने की मांग की है। हरनाज संधू ने उपासना सिंह के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में काम किया है।

उपासना सिंह ने हरनाज संधू के खिलाप चंडीगढ़ के एक स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उपासना सिंह ने हरनाज संधू पर उनके प्रोडक्शन की फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने हरनाज से इसका उल्लंघन करने पर हर्जाने की भी मांग की है।

गुरुवार को उपासना सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में अपने शिकायत दर्ज करवाते हुए कह है कि 'हरनाज की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, जिसका उन्हें हर्जाना चाहिए'। उपासना ने शिकायत में कहा कि 'उनकी फिल्म 'बाई जी कुट्टांगे' बना रही थीं, जिसमें हरनाज का मुख्य किरदार था'। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैंने हरनाज को फिल्म बाई जी कुट्टांगे में अभिनय करने का मौका दिया'।

यह भी पढ़ें:Aamir Khan ने Kangana Ranaut को बताया अपनी लाइफ का 'मेजर...', सुनकर दंग रह गए Karan-Kareena


इतना ही नहीं उपासना ने दाना किया है कि 'हरनाज को संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ अपने करार के तहत फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑफिशियल तौर पर खुद पहुंचना था, लेकिन उन्होंने इसके लिए तारीख देने से इनकार कर दिया'। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने उन्हें उस समय मौका दिया था जब वे मिस यूनिवर्स नहीं थीं'।

उन्होंने कहा कि 'ये छोटे बजट की फिल्म नहीं है। इस पर बड़ी राशि खर्च हुई है'। उपासना ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि '27 मई को फिल्म को रिलीज किया जाना था, लेकिन हरनाज की अनुपस्थिति की वजह से इसकी रिलीज को 19 अगस्त तक टालना पड़ा है'। बता दें कि हरनाज ने दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।

यह भी पढ़ें: इस बार Urfi Javed ने बालों से ढका अपना जिस्म, लोगों ने पूछा - कौन सा तेल लगाती हो दीदी