8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमाकेदार होने वाला है नवंबर, रिलीज हो रही हैं ये 6 मोस्ट अवेटेड फिल्में

नवंबर माह दस्तक दे चुका है और इसी के साथ इस माह में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ गई है। नवंबर माह आपके लिए बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में धमकने वाली हैं तो चलिए जानते हैं कौन कौन सी फिल्में इस लिस्ट में हैं शामिल।

2 min read
Google source verification
 upcoming bollywood movies in november

upcoming bollywood movies in november

लंबे समय से बॉलीवुड में हिट फिल्मों का सूखा पड़ा हुआ है। लोग अच्छी फिल्मों के इंतजार में हैं, लेकिन नवंबर का महीने मूवीज लवर्स के लिए धमाकेदार होने वाला है। इस महीने एक दो नहीं बल्कि 6 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं तो चलिए जानते इन फिल्मों के बारे में-

1. फोन भूत (Phone Bhoot)-
लिस्ट में पहला नाम कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' का आता है। इस फिल्म से कैटरीना कैफ लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं। ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी है। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।

2. मिली (Mili)
जान्हवी कपूर अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में हैं। ये पहली बार होगा जब जान्हवी कपूर (Janhavi Kapoor) अपने पापा की फिल्म में नजर आंएंगी। 'मिली' 4 नवंबर को रिलीज होगी। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के लिएउन्होंने अपने किरदार के लिए 7.5 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। फिल्म में सनी कौशल भी हैं, जो मिली के बॉयफ्रेंड के रोल में नजर आएंगे।

3. डबल एक्सएल (Double XL)
लंबे से गायब सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'डबल एक्सएल' में दिने वाली हैं। उनके साथ ही इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी दो प्लस-साइज़ महिलाओं पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी बढ़े वजह पर बनी धारणाओं से निपटने वाली दो प्लस साइज महिलाओं की मजेदार कहानी है। सोनाक्षी और हुमा के अलावा, फिल्म में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी हैं, और क्रिकेटर शिखर धवन भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।

4. ऊंचाई (Uunchai)
सात साल सूरज बड़जात्या फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' है। फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है जो एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा करते हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली और डैनी डेन्जोंगपा नजर आएंगे। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

5. दृश्यम- 2 (Drishyam-2)
अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृष्यम' के नेक्स्ट पार्ट 'दृष्यम 2' का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दृश्यम 2 अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक है और दृश्यम का सीक्वल भी है। यह फिल्म 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

6. भेड़िया (Bhediya)
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी इसी महीने रिलीज होने जा रही है। यह भारतीय सिनेमा की पहली वेयरवोल्फ फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में जहां एक ओर कॉमेडी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर वरुण धवन का एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है। ट्रेलर देखने के बाद पता लगता है कि वरुण धवन को एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद उनके अंदर इच्छाधारी भेड़िए की आत्मा आ जाती है। ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।