21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे पर ये क्या पहन लिया उर्फी जावेद ने ! सोशल मीडिया पर मच गया तहलका

वैलेंटाइन्स डे ( Valentine's Day ) के मौके पर उर्फी जावेद ( urfi javed ) ने एक बार फिर बिकनी पहन एक वीडियो शेयर की है। यह वीडियो जोरों- शोरों से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 14, 2023

fwr.jpg

Urfi Javed Valentines Day Special Look Video: अपने हॅाट अंदाज से लोगों के दिलों को जीत चुकी उर्फी जावेद ( urfi javed ) ने हाल ही वैलेंटाइन डे के मौके पर एक खास वीडियो शेयर की। उर्फी को फैशन सेंस, कपड़ों और अतरंगी पोसट्स और वीडियोज के लिए जाना जाता है। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे ( Valentine's Day ) के मौके पर उन्होंने एक बार फिर बिकनी पहन एक वीडियो शेयर की है। यह वीडियो जोरों- शोरों से वायरल हो रही है।

बिकनी लुक में दिखीं उर्फी

वीडियो पहले उर्फी नजर नहीं आती। इसके बाद एक बड़ा लाल सैटिन का कपड़ा नजर आता है जिसे लहराते हुए उर्फी नीचे करती हैं। इसके बाद उनका पूरा लुक नजर आता है। इस दौरान उर्फी ने लाल रंग की बिकिनी पहन रखी है। उर्फी इस दौरान हॅाट लुक में नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने लाल रंग की लिप्सटिक लगा रखी है।

किसी भी चीज से बनाती हैं ड्रेस
बता दें उर्फी की खास बात रही है, कि वह किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं। फिर वह कांच हो, कपड़े सुखाने वाली पिन हो या डस्टबिन बैग। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में उन्होंने डस्टबिन बैग से बनी ड्रेस में दिखाई दी थीं। उन्होंने दोबारा अपना लुक रिक्रिएट किया था। लोगों ने इस लुक खूब सराहा था। वैसे उर्फी के फैशन सेंस को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती है। कभी उनकी बेहद तारीफ होती है तो कभी ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। हालांकि, उन्हें लोगों के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता।