
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने नए-नए लुक की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी घड़ी की स्कर्ट, कभी डिस्को लुक तो कभी सिर्फ बैंडेज से अपने शरीर को ढक लेना। यह सभी अतरंगी स्टाइल उर्फी जावेद (urfi javed) को करने में पसंद आते है तो वही उनके फैंस को भी उनके नए लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है।

ब्लैक मिनी ड्रेस में डीप नेक के साथ उर्फी जावेद (urfi javed) का हॉट लुक फैंस को खूब पसंद आया। इस ड्रेस में उर्फी जावेद काफी हॉट एंड बोल्ड दिख रही हैं। उन्होंने के इस लुक में पहले जमाने की तरह का हेयर स्टाइल कराया हुआ है। सटल मेकअप में उर्फी जावेद का यह लुक है एकदम परफेक्ट। (Uorfi Javed latest)

इस फोटो में उर्फी जावेद (urfi javed) ने सिर्फ फॉयल पेपर से अपने शरीर को ढक रखा हैं। उर्फी का यह लुक फैंस के बीच खूब वायरल हुआ था। गिले बाल और मिनिमल मेकअप में उर्फी (Uorfi Javed) का यह लुक भी फैंस के लिए रहा था काफी सरप्राइजिंग।

उर्फी (urfi javed) के इस फोटोशूट में उन्होंने येलो कलर से बिकिनी स्टाइल में पेंट करवाया हुआ है। हेयर बन के साथ सटल मेकअप लुक में उर्फी दिखीं बेहद स्टनिंग। पाउट बनाएं उर्फी (Uorfi Javed) के इस फोटोशूट ने फैंस के पसीने छुड़ा दिए थे।

अबतक के उर्फी (urfi javed) के सभी लुक फैंस को हैरान करने के लिए काफी रहे है। हर बार उर्फी कुछ ना कुछ नया लेकर आ जाती हैं जिसे देखकर फैंस के पसीने तक छूट जाते है। सिल्वर चेन से टॉप बनाकर पहने इस अनोखी ड्रेस में उर्फी (Uorfi Javed) को चेन की वजह से गले में काफी स्क्रेचेस भी आए थे।

ब्लैक मोनोकिनी में उर्फी (urfi javed) का यह लुक रहा काफी लाजवाब। साइड हेयर स्टाइल में उर्फी का यह लुक भी सोशल मीडिया पर आते ही वायरस हो गया था। (Uorfi Javed)

रेड बैकलेस टॉप के साथ उर्फी (urfi javed) ने वाइट ट्राउजर पहनी हुई है। इस ड्रेस में उर्फी का लुक हॉट होने के साथ क्यूट भी दिख रही हैं। (Uorfi Javed)