25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ की सक्सेस पर कंगना ने बधाई देते हुए ट्विटर पर किया हिंदू- मुस्लिम! उर्फी जावेद ने ले डाली एक्ट्रेस की क्लास

कंगना रनौत ( kangana ranaut ) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने शाहरुख की 'पठान' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 30, 2023

kangggy.jpg

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'पठान' ( pathaan ) आज देशभर में बेमिसाल कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अभी तक के 'बाहुबली 2' ( bahubali 2 ) और 'केजीएफ 2' ( kgf 2 ) जैसी सभी बड़ी फिल्मों के रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इन सभी के बीच बायकॉट 'पठान' ( pathaan ) ट्विटर पर ट्रेंड करवाने की जीतोड़ कोशिश की जा रही है। साथ ही कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने शाहरुख की 'पठान' को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो रही है। इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने काफी ट्वीट किए। इसके बाद इन दिनों चर्चा में आ रही उर्फी जावेद ने कंगना से एक भिड़ंत शुरू कर दी।

हाल ही फिल्म प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने थिएटर के अंदर का वीडियो ट्वीट किया। इसमें 'झूमे जो पठान' गाना बज रहा है। इसके बाद ट्वीट में प्रिया ने लिखा, 'शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) आपको 'पठान' फिल्म की जबरदस्त सफलता के लिए बधाई। इससे पहला तो ये साबित होता है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही SRK को बराबर से प्यार करता है और दूसरा बायकॉट विवाद ने फिल्म को नुकसान नहीं बल्कि फायदा पहुंचाया है। तीसरा ये कि एरॉटिका और अच्छा म्यूजिक भी काम आया। चौथा यह कि भारत सुपर सेक्युलर है।'

इसी को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा,'बहुत अच्छा विश्लेषण... इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ खान को करते ही हैं। साथ ही मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर जुनून सवार है। इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है... दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है।' इस ट्वीट पर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का रिएक्शन आया। उन्होंने एक्ट्रेस को रीट्वीट कर लिखा,'हे भगवान! ये क्या बंटवारा है, मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स। कला को धर्म के नाम पर नहीं बाटा जाता। यहां सिर्फ एक्टर्स हैं।'

उर्फी जावेद की इन बातों पर कंगना रनौत रुकी नहीं। उन्होंने पलटवार करते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं होगा तब तक यह विभाजित रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम कर सकते हैं?' हालांकि इस पर अभी तक उर्फी का जवाब नहीं आया।