scriptUrfi Javed Reacted To Her RIP Post | Urfi Javed को लेकर किसी ने किया RIP पोस्ट, एक्ट्रेस बोली - 'ये दुनिया में क्या हो रहा है?' | Patrika News

Urfi Javed को लेकर किसी ने किया RIP पोस्ट, एक्ट्रेस बोली - 'ये दुनिया में क्या हो रहा है?'

Published: Jul 03, 2022 12:46:59 pm

Submitted by:

Vandana Saini

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. हाल में उनको जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब उनके सुसाइट की अफवाहें फैल रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने रिएक्शन दिया है.

Urfi Javed को लेकर किसी ने किया RIP पोस्ट
Urfi Javed को लेकर किसी ने किया RIP पोस्ट
उर्फी जावेद (Urfi Javed) वैसे तो अपने अतरंगी अंदाज और ड्रेस सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो किसी ओर वजह से ही खबरों में बनी हुई है. उर्फी ने हाल में उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर अपना रिएक्शन दिया था, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना की गई थी. उर्फी ने इस मामले में अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि 'अल्लाह ने धर्म के नाम पर कभी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया है', जिसके बाद उनको धमकी भरे और भद्दे मैसेज आ रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.