19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urfi Javed ने बदन पर लपेटा बिजली का तार, हुईं टॉपलेस, यूजर्स ने किए बेहद भद्दे कमेंट्स

बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद सुर्ख़ियों में आई एक्ट्रेस-मॉडल उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो कब क्या पहन लें किसी को कुछ नहीं पता। अपने ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड अवतार को लेकर उर्फी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। कई बार ये अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, लेकिन ये इन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ती हैं। एक बार फिर वो अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 23, 2022

urfi javed shared a video on wearing wire on her body

urfi javed shared a video on wearing wire on her body

इस बार एक्ट्रेस ने बिजली के तारों का इस्तेमाल कर ड्रेस बनाई है। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना ये नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है। साझा किए गए इस वीडियो में उर्फी वायर यानी तार से बने आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस बार उर्फी ने अपनी सुपर सिजलिंग ड्रेस ब्लू कलर के बिजली के तारों से बनाई है।

वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा, 'हां ये तार है। साथ ही किसी तार को नहीं काटा है। मुझे लगता है कि ये बॉम्ब जैसा लग रहा है। मैं अब बाकी रंगो का भी इस्तेमाल करूंगी। मेरे लिए फैशन मतलब एक्सपैरिमेंट, कुछ अलग करना और स्टेटमेंट बनाना है।'

इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उर्फी के इस नए लुक को कुछ लोग बेहद पसंद कर रहे हैं तो कई लोग काफी मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं। उर्फी का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है।

एक यूजर ने लिखा है,'तुम्हारे जज्बे को सलाम।' दूसरे ने लिखा,'आप बॉम्ब लग रही हो।'

वहीं, एक अन्य ने उर्फी को देसी लेडी गागा तक बता दिया है।

एक यूजर ने लिखा- She is fire

एक और यूजर ने लिखा-Switch chalu kar re

वहीं एक ने लिखा है कि -तुमलोग देश के लिए कलंक हो। तुमलोग दिखाना क्या चाहते हो। तुमलोग फेमस होने के लिए इज्जत को भी बेच सकते हो।

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने ऐसा प्रयोग किया हो। इससे पहले भी वो फूल, बोरे से ड्रेस बना चुकी हैं।