23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परेश रावल के चुनाव में जूता मारने वाले बयान पर फूटा उर्मिला का गुस्सा, कहा- मेरी चिंता छोड़ अपनी …

उर्मिला नार्थ मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इन दिनों वह जोर-शोर से चुनाव-प्रचार में व्यस्त चल रही हैं।

2 min read
Google source verification
urmila-matondkar-befitting-reply-to-paresh-rawal

urmila-matondkar-befitting-reply-to-paresh-rawal

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर(Urmila Matondkar ) ने कुछ दिनों पूर्व फिल्म जगत छोड़ राजनीति का रुख किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। उन्हें पार्टी की ओर से नार्थ मुंबई से टिकट दिया गया है। इन दिनों वह चुनाव-प्रचार में काफी व्यस्त चल रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस की पॉलिटिक्स में एंट्री के साथ ही वह कई लोगों के निशाने पर भी आ गईं हैं। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal)। उन्होंने एक इंटरव्यू के कटाक्ष करते हुए कहा था कि अक्सर फिल्मी सितारे भीड़ तो जुटा लेते हैं लेकिन राजनीति में टिके रहने के लिए काफी काम करना पड़ता है।

परेश रावल ने कहा, 'फिल्मी सितारों को देखकर जनता उन्हें देखने आती है, वो उन्हें सुनती है, समझती है और अगर आप उन्हें समझ नहीं आए तो जनता जूता भी दिखाती है और ये बात हर सितारे को राजनीति में आने से पहले समझ लेनी चाहिए। ' परेश रावल ने यह बात उन सभी फिल्मी सितारों के लिए कही थी जो कि राजनीति की ओर रुख कर रहे हैं।

अब परेश रावल के इस बयान पर उर्मिला का एक बयान सामने आया है। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, 'वो फिल्मों से राजनीति में अच्छी समझ ले कर आई हैं, वो यह अच्छे से जानती हैं कि फिल्मी सितारे थोड़ी बहुत भीड़ जुटा लेते हैं लेकिन जनता समझदार है, वो बहुत अच्छी तरह से असली और नकली का फर्क करना जानती है। जनता को समझ आ जाता है कि एक फिल्मी एक्ट्रेस वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ रही है या फिर वो वाकई काम करना चाहती है, इसलिए लोग मेरी छोड़ अपनी चिंता करें तो अच्छा होगा।'