
actress Urmila Matondkar
इन दिनों एक के बाद एक सेलेब्स राजनीति में शामिल हो रहे हैं। वहीं बीते दिनों बॉलीवुड की 'छम्मा-छम्मा गर्ल' यानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी राजनीति में कदम रखा है। उर्मिला ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उर्मिला को पार्टी ने मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बना दिया है। टिकट मिलते ही सोशल प्लेटफॉर्म पर उर्मिला के पति के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
दरअसल, कुछ फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स में उर्मिला के पति के बहाने उनपर टिप्पणियां की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उर्मिला के पति पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं। वहीं सोशल मीडिया ग्रुप्स में उर्मिला और उनके पति की तस्वीर शेयर की जा रही है। साथ ही पोस्ट में लिखा जा रहा है, 'कम ही लोग जानते होंगे कि उर्मिला ने एक पाकिस्तानी से निकाह किया है।' कुछ लोगों ने तो यहां तक लिखा कि उर्मिला मातोंडकर ने अपना धर्म बदल लिया है।
बता दें कि उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर मीर मूल रूप से कश्मीरी हैं। इसके साथ ही उनका पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है। मोहसिन एक कश्मीरी बिजनेसमैन हैं। मोहसीन उर्मिला से उम्र में 9 साल छोटे हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने 3 मार्च, 2016 को शादी की थी। शादी के बाद मोहसिन ने साफ किया था की उर्मिला ने ना तो अपना धर्म बदला है और न ही अपना नाम।
Published on:
30 Mar 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
