scriptप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक नहीं ‘कॅामेडी फिल्म’ बननी चाहिए: उर्मिला मातोंडकर | Urmila matondkar targets pm modi biopic and criticizes his work | Patrika News
बॉलीवुड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक नहीं ‘कॅामेडी फिल्म’ बननी चाहिए: उर्मिला मातोंडकर

Urmila Matondkar ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा जिसे सुन विरोधी BJP Party नाराज हो सकती है।

Apr 19, 2019 / 09:37 am

Riya Jain

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक नहीं 'कॅामेडी फिल्म' बननी चाहिए:  उर्मिला मातोंडकर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक नहीं ‘कॅामेडी फिल्म’ बननी चाहिए: उर्मिला मातोंडकर

उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री Urmila Matondkar इन दिनों जमकर Congress Party का प्रचार- प्रसार कर रही हैं। गुरुवार को उर्मिला ने अपने भाषण में ऐसा कुछ कहा जिसे सुन विरोधी BJP Party नाराज हो सकती है।

urmila-matondkar-targets-pm-modi-biopic-and-criticizes-his-work

दरअसल, उर्मिला ने मुंबई मराठी पत्रकार संघ बातचीत करते हुए कहा कि PM Narendra Modi के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।

urmila-matondkar-targets-pm-modi-biopic

उर्मिला ने आगे कहा, ‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है।’

urmila-matondkar

इसके बाद अभिनेत्री ने मोदी का मजाक बनाते हुए कहा, ‘उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी।’ गौरतलब है की विवेक ओबेराय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है।

Home / Entertainment / Bollywood / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक नहीं ‘कॅामेडी फिल्म’ बननी चाहिए: उर्मिला मातोंडकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो