
Urmila Matondkar and Mohsin Akhtar Mir
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाली उर्मिला मातोंडकर (Urmila Motondkar) सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया। उर्मिला ने बताया कि ट्रोलर्स (Trollers) उन्हें और उनके पति को पर कई गंभीर आरोप लगाकर ट्रोल करते रहे हैं। उर्मिला ने बताया कि उनपर धर्म को बदलने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा उनके पति को आतंकवादी और पाकिस्तानी कहा जाता है। उर्मिला इन सभी बातों से बेहद परेशान हैं।
उर्मिला ने साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से शादी की थी। मोहसिन, उर्मिला से 10 साल छोटे हैं और कश्मीरी मुस्लिम हैं। उर्मिला की शादी दोनों हिंदू रीति-रिवाज और मुस्लिम रिवाज से हुई थी। लेकिन हाल ही में उर्मिला ने मोजो स्टोरी के बातचीत में बताया कि हमेशा से ही उनके पति और उर्मिला के परिवार को ट्रोल किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विकिपीडिया पर छेड़छाड़ की। उसमें ऐसा लिखा गया कि मैंने मोहसिन से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया है। यहां तक कि मेरे माता-पिता का नाम भी मुस्लिम कर दिया गया। मेरे पति को आतंकवादी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस तरह के घटिया कमेंट करते हैं।
उर्मिला ने आगे बताया कि विकिपीडिया में मेरे माता-पिता का नाम रुखसाना अहमद और शिविंदर कर दिया गया था। जबकि उनका नाम सुनीता मातोंडकर और श्रीकांत मातोंडकर है। हर चीज की एक सीमा होती है लेकिन मुझे लगता है कि कई बार सोशल मीडिया पर उसे पार कर दिया जाता है। इस कारण से मुझे और मेरे पति को काफी कुछ झेलना पड़ता है। हालांकि एक महिला होने के नाते मैं बहुत सेंसिटिव और करुणा से भरी हुई हूं। बता दें कि पिछले दिनों उर्मिला कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हो गई हैं।
Published on:
19 Dec 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
