
urvashi rautela shares photo with south actor ram pothineni
कई बार उर्वशी आर पी बोलकर बयान देती हैं और इसके बाद उनका और ऋषभ पंत का नाम जोड़ा जाता है। लेकिन अब उर्वशी ने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसके बाद फैंस भी कन्फ्यूज हो गए हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके RP ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ इंडियन एक्टर हैं।
उर्वशी ने साउथ इंडियन एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने गुलाब का फूल और दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। उर्वशी के इस फोटो के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
गुरुवार को पूर्व मिस यूनिवर्स ने इंस्टाग्राम पर साउथ एक्टर राम पोथिनेनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और खुलासा किया कि उनकी जिंदगी के मिस्टर आरपी ऋषभ पंत नहीं बल्कि राम पोथिनेनी हैं। उन्होंने अभिनेता के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए #love #UrvashiRautela #UR1 #Rampothineni का इस्तेमाल भी किया है। वहीं फैंस भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भीड़ में 'कियारा' का नाम सुन चौंके सिद्धार्थ मल्होत्रा
एक यूजर ने लिखा – देख रहे हो ऋषभ भाई।
एक अन्य ने लिखा- अच्छा तो ये है आरपी।
वहीं एक ने पूछा- ये आपके कौन हैं?
एक इंटरव्यू में उर्वशी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ' एक बार जब वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं, तब ‘मिस्टर RP’ मिलने के लिए आए थे। वो लॉबी में इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन मैं सो गई और बाद में मुझे पता लगा। मेरे फोन में 17 मिसकॉल थे। लेकिन मैंने बाद में कहा कि जब आप मुंबई में आओगे, तब मिलेंगे और फिर हम वहां पर मिले भी, लेकिन तबतक मीडिया में चीज़ें आ चुकी थीं।
यह भी पढ़ें- बोनी कपूर की इस आदत से परेशान थीं श्रीदेवी
Published on:
28 Oct 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
