
urvashi rautela
फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को कभी कभी ऐसे सीन भी देने पड़ते है जो उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं किए। कई बार ये सीन एक बार में ही सही हो जाते है तो कई बार इसके लिए उन्हें कई टेक लेने पड़ते है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ हुआ है। अक्सर अपने हॉट और बोल्ड अवतार के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्वशी आए दिन अपना वीडियो और फोटो साझा करती रहती है। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो में वह सिगार पीते हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यह पहली बार था जब उन्होंने स्मोकिंग (Urvashi Rautela Smoking) की थी। यह वीडियो उर्वशी के सॉन्ग ‘गल बन गई’ की शूटिंग के समय का है।
इस गाने में उर्वशी के साथ अभिनेता विद्युत जामवाल भी दिखाई दिए थे। गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'गाने की शूटिंग के दौरान मुझे इस बात के लिए डांट पड़ गई थी कि मुझे सिगार पीना नहीं आता था। स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक है।' दरअसल, गाने में एक्ट्रेस को बोल्ड अंदाज में सिगार पीना था, लेकिन उर्वशी के लिए यह पहली बार था जब वह स्मोकिंग कर रही थीं। ऐसे में उन्हें इसके लिए कई टेक लेने पड़े थे।
पिछले दिनों उर्वशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह पॉप सिंगर शकीरा के सॉन्ग हिप्स डोन्ट लाई पर जबरदस्त बेली डांस करती नजर आ रही थी। इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे कुछ दिनों में 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। यूजर्स कॉमेंट में उर्वशी के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
23 May 2020 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
